चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Mann) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। सीएम मान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Punjab electricity) (पीएसपीसीएल) का 20 हजार 200 करोड़ रुपये का पूरा बकाया चुका दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, पीएसपीसीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार ने पूरी सब्सिडी का भुगतान किया है। अब इस साल गर्मी में बिजली आपूर्ति ठीक रहेगी, कोई कटौती नहीं होगी।
9 हजार करोड़ रुपए 5 किस्तों में दिए जाएंगे | Punjab electricity
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भगवंत मान के साथ पीएसपीसीएल के सीएमडी बलदेव सिंह सरन भी मौजूद थे। सीएम मान ने कहा, पहले पीएसपीसीएल को सब्सिडी का पैसा नहीं दिया जाता था, लेकिन अब लगातार दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, पिछले वर्षों से 9000 करोड़ रुपये बकाया थे और इस वर्ष 17000 करोड़ रुपये सब्सिडी बिल से थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।