गैस मूल्य निर्धारण के तरीके में बदलाव; सस्ती होगी सीएनजी, पीएनजी
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। गेल इंडिया की सहायक कंपनी (CNG PNG Price) महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने शुक्रवार को अपने वितरण क्षेत्रों में सीएनजी की कीमत में 8 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पाइप वाली रसोई गैस की कीमत में 5 रुपये प्रति यूनिट की कमी की घोषणा की। एमजीएल ने घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस के लिए मूल्य निर्धारण व्यवस्था की गुरुवार को की गई घोषणा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। (CNG PNG Price)इस घोषणा के बाद सरकार ने शुक्रवार को सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की नई कीमतों की भी घोषणा की। एमजीएल ने भी पिछली फरवरी में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की थी। इसके बावजूद सीएनजी के दाम अप्रैल 2022 के मुकाबले करीब 80 फीसदी ज्यादा हैं।
सरकार ने देश में उत्पादित खनिज गैस (CNG PNG Price) के मूल्य के निर्धारण के दिशानिदेर्शों में गुरुवार को बदलाव करने और मूल्यों पर उच्चतम तथा न्यूनतम सीमा लागू करने का फैसला किया जिससे घरेलू उद्योगों और उपभोक्ताओं के लिए गैस 7-10 प्रतिशत तक सस्ती होने का अनुमान है।
पीएम मोदी ने कैबिनेट में लिए निर्णय | Cabinet Decisions
अक्टूबर 2014 में निर्धारित पिछले दिशानिदेर्शों में संशोधन करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के इस निर्णय की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि अब सरकारी तेल और गैस उत्खनन कंपनियों द्वारा उनकी पुरानी परियोजनाओं से प्राप्त की गयी गैस कीमत भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल के दाम के साथ जोड़ने का फैसला किया गया है।
उन्होंने इस निर्णय को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री की ओर से तोहफा बताते हुए कहा कि नए फामूर्ले के तहत प्रशासित मूल्य व्यवस्था पीएम के तहत आने वाली गैस का मूल्य भारतीय बास्केट के कच्चे तेल के मूल्य का 10 प्रतिशत रखा जाएगा। अभी तक गैस का मूल्य अमेरिका , कनाडा , रूस और ब्रिटेन जैसे गैस की अधिकता वाले देशों के चार गैस व्यापार केंद्रों पर गैस के औसत भारांकित मूल्य के अनुसार तय होता रहा है।
नए फामूर्ले के तहत… CNG PNG Price
वर्तमान फामूर्ले के तहत पीएम की गैस का मूल्य इस समय 8.57 डॉलर प्रति यूनिट( एमएमबीटीयू) है। नए फामूर्ले के तहत गैस के न्यूनतम और अधिकतम मूल्य का दायरा 4 डालर प्रति यूनिट से 6.5 डालर प्रति यूनिट रखा गया है। ठाकुर ने बताया कि इससे उपभोक्ताओं और गैस उत्पाद को दोनों के हितों का संरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि गैस मूल्य की समीक्षा अब हर माह की जाएगी जबकि पुराने दिशा निदेर्शों के तहत समीक्षा 6 माह में एक बार की जाती थी।
गैस मूल्य पर निर्धारित उच्चतम सीमा की समीक्षा CNG PNG Price 02 वर्ष में की जाएगी। पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने बताया कि रेशम गहरे समुद्र और कठिन क्षेत्रों से निकाले जाने वाली गैस के मूल्य निर्धारण फामूर्ले में बदलाव नहीं किया गया है। जैन ने बताया कि नए फामूर्ले करके उर्वरक और बिजली कारखानों को भी सस्ती गैस मिल सकती है। सरकार इस संबंध में अधिसूचना कल तक जारी कर देगी। इस निर्णय से दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपए प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपए और पाइप से मिलने वाली रसोई गैस प्रति यूनिट 53.59 रुपये से कम होकर 47.59 रुपये यूनिट होगी। सरकार ने यह फैसला किरीट पारेख समिति की सिफारिशों के आधार पर किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।