फाजिल्कावासी कामेंट्री के जरिए लोगों के दिलों पर छाए
फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। जिले की प्रतिभाएं लगातार अपनी (Sunil Taneja) कला के जरिए देशभर में पंजाब के साथ-साथ सरहदी जिले का नाम रोशन कर रही हैं। मौजूदा समय में आइपीएल-16 चल रहा है, जिसमें फाजिल्का जिले की शान क्रिकेटर शुभमन गिल तो अपनी बैटिंग के जरिए जादू बिखेर ही रहे हैं। वहीं मूल रुप से फाजिल्का के रहने वाले सुनील तनेजा अपनी पंजाबी भाषा में कामेंट्री के जरिए लोगों के दिलों पर छा रहे हैं।
वर्ष 2020 में सुनील तनेजा ने ओलंपिक में अपने साथियों के साथ हिंदी भाषा में यादगार कामेंट्री करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई थी, वहीं अब वह अपनी मातृ भाषा पंजाबी के शब्दों के जरिए पंजाब के साथ-साथ फाजिल्का जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। मूल रुप से फाजिल्का के फ्लाईओवर के निकट रहने वाले सुनील तनेजा को स्कूल से ही मंच संचालन का काफी शौक था।
बतौर कमेंटेटर सुनील तनेजा की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई। भाई संदीप तनेजा के मुताबिक सुनील तनेजा तब पढ़ाई ही कर रहे थे कि स्टार स्पोर्ट्स पर एक मुकाबला आया, जिसका नाम था ड्रिम्स योग हर्षा की खोज, जिसमें उन्होंने भाग लिया, जिसमें अपनी आवाज की बदौलत वह सेमि फाइनलिस्ट रहे। इसके बाद उनके कदम थमे नहीं। उन्होंने विभिन्न प्रोग्रामों के साथ बतौर कमेंटेटर कार्य किया, जबकि वर्ष 2020 में उन्होंने ओलंपिक में हिंदी भाषा में अपने साथियों के साथ मिलकर जादुई शब्दों की कामेंट्री के जरिए अलग पहचान बनाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।