भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। अपने शैक्षणिक समय के दौर को याद करते हुए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने कहा कि सांघी मेरी जन्मभूमि है तो भिवानी मेरी कर्मभूमि है। यह सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र भी है। उन्होंने भिवानी की जनता से कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनाओ, भिवानी को देश का सबसे बड़ा इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउन (आईएमटी) बनाएंगे। यह बात उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला की ओर से आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए कही।
यह भी पढ़ें:– राजस्थान का अवैध हथियार सप्लायर खन्ना पुलिस ने दबोचा
दीपेंद्र हुड्डाने कहा कि भिवानी (Bhiwani) बहुत पुराना औद्योगिक क्षेत्र है। यह बिड़ला, ग्रासिम समेत बड़ा टैक्सटाइल का क्षेत्र है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भिवानी में देश का सबसे बड़ा आईएमटी बनाया जाएगा। इस विषय को वे कांग्रेस के घोषणापत्र में भी शामिल कराएंगे। यह देश का और बड़ा औद्योगिक क्षेत्र, टैक्सटाइल हब बने। भिवानी में ही चार दिन तक जन संवाद कार्यक्रम कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी उन्होंने मांग की कि यह काम वे भी कर सकते हैं, लेकिन करेंगे नहीं।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा सांसद बनने के बाद उन्होंने भिवानी के लिए तोशाम फाटक पर फ्लाईओवर बनवाने का काम किया। इस फाटक का दर्द वही समझ सकता था, जिसने शहर से टीआईटी तक जाने में मशक्कत करनी पड़ी हो। उन्होंने भी टीआईटी में पढ़ाई करने के लिए जाते समय यहां पर दिक्कतें झेली हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले, सरकार कहती है कि हरियाणा पर तीन लाख करोड़ का कर्जा हो गया। 2014 तक 70 हजार करोड़ का कहते थे। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद, गुडगांव, बल्लभगढ़, बहादुरगढ़ को मेट्रो से जोड़ा था। क्या बीजेपी-जेजेपी सरकार ने मेट्रो को एक कदम भी बढ़ाया। हमने तीन नई रेल लाइनें बिछाई थी, क्या इस सरकार ने एक लाइन भी बिछाई। हमने बिजली के चार कारखाने लगाए थे, क्या इस सरकार ने एक भी कारखाना लगाया। बिजली महंगी करने का काम जरूर किया।
कार्यक्रम के संयोजक अशोक बुवानीवाला ने दीपेंद्र हुड्डा को विश्वास दिलाया कि उनकी जो भी ड्यूटी लगाओगे, पूरे तन-मन-धन से निभाऊंगा। बुवानीवाला ने कहा, भिवानी की जनता से निवेदन करना चाहता हूं कि आप दीपेंद्र हुड्डा को ताकत दो। जो कमी रह गई, अब पूरी करेंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से रोहताश सिंगला, आम आदमी पार्टी एससी सैल के जिला भिवानी प्रधान ने भी सांसद की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की। इस अवसर पर पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, ठाकुर लाल सिंह, संदीप सिंह, सत्यनारायण बागड़ी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।