शिक्षा विभाग की टीम ने ऐलनाबाद में तीन बुकसेलर्स पर मारा छापा, लिए सैंपल
- आज से बीईओ की टीम स्कूलों में करेगी पुस्तकों की जांच
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की डुप्लीकेट किताबें बेचने (Ellenabad) और उनके मनमाने दाम वसूलने वाले बुकसेलर्स पर शिकंजा कसने का शिक्षा विभाग का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा के नेतृत्व में बनी टीम ने ऐलनाबाद में तीन बुकसेलर्स पर छापेमार कार्रवाई की। टीम ने यहां विक्रेताओं को बेची जा रही किताबों की जांच की।
यह भी पढ़ें:– आत्मनिर्भर भारत के लिए महिला उद्यमिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन
शिक्षा विभाग की टीम के ऐलनाबाद पहुंचने की सूचना पर शहर के सभी बुकसेलर्स में हड़कंप मच गया और अधिकांश बुकसेलर्स अपनी दुकानों के शटर बंद कर निकल लिए। टीम ने जांच के दौरान एक बुकसेलर्स से सैंपल भी एकत्रित किया। इसके अलावा किताबों की वास्तविक रेट लिस्ट व बिल न देने पर भी शिक्षा अधिकारियों ने आपत्ति जताई। छापामार कार्रवाई के अलावा शिक्षा विभाग की टीम ने सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने को लेकर सरपंचों से भी बातचीत की।
वहीं एफ एलएन कार्यक्रम में अच्छा योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। (Sirsa) जिलेभर में एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें बेचने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम, ऐलनाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फूटेला की टीम ने ऐलनाबाद के अम्बिका पुस्तक भंडार, सुदर्शन बुक डिपो व मक्खन पुस्तक भंडार पर पहुंची। वहां पर न तो अभिभावकों को बिल दिया जा रहा था और किताबों के रेट भी अधिक मिले। कुछ प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों के रेट भी अधिक मिले। टीम ने कुछ बुक्स के सैंपल लिए। जिन्हें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में जांच के लिए भेजा है।
डिस्काउंट के नोटिस बोर्ड नहीं मिले चस्पा
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुक्स शॉप पर बुक्स या नोटबुक पर डिस्काउंट का कोई नोटिस चस्पा नहीं मिला। अधिकारियों ने बुक्स संचालकों को डिस्काउंट का नोटिस चस्पा करने की सख्त हिदायतें दी। एक पुस्तक भंडार पर बिल देने के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि कोई अभिभावक बिल मांगता ही नहीं है। डीईओ ने कहा कि बुक्स का बिल जरूर दें।
ऐलनाबाद (Ellenabad) के तीन पुस्तक भंडार पर जांच की है। एक बुक्स शॉप पर सैंपल लिए हैं। अब प्राइवेट स्कूलों में जांच की जाएगी। खंड स्तर पर टीमें बना दी गई हैं।
– आत्मप्रकाश मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।