शातिर लुटेरे को क्रॉस फायरिंग में घायल अवस्था में किया गिरफ्तार

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। थाना अगौता, बीबीनगर व औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त रुप से शातिर लुटेरे से हुई मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये तीन जोड़ी कुण्डल (पीली धातु), अवैध असलाह, कारतूस व बाइक बरामद जनपद मे तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक बुद्ध बार को थाना अगौता पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/चैकिंग में मामूर थी तभी आरटी सैट द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना बीबीनगर पुलिस एक संदिग्ध बाइक सवार का पीछा कर रही है।

यह भी पढ़ें:– अभिनव द्विवेदी बने शिकारपुर एसडीएम

इस सूचना पर थाना अगौता पुलिस भैसरोली पुलिया के पास पहुंचकर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग करने लगी। (Bulandshahr) थोड़ी देर बाद एक बाइक तेजी से आती दिखाई दी जिसका पीछा बीबीनगर पुलिस द्वारा किया जा रहा था, जिसको रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार द्वारा बाइक को तेजी से ग्राम खेड़ी की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिसका पीछा अगौता व बीबीनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से किया गया तभी बदमाश द्वारा सामने से औरंगाबाद पुलिस को आता देखकर बाइक को कच्चे बम्बे की तरफ मोड़ने का प्रयास किया गया तभी उसकी बाइक फिसलकर गिर गई।

खुद को घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने कि नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ, जिसको गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान शकील पुत्र कमरुद्दीन निवासी लुहारी थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी अगौता में भर्ती कराया गया। बदमाश के कब्जे से लूटे गये 3 जोड़ी कुंडल (पीली धातु), अवैध असलहा, कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1- शकील पुत्र कमरुद्दीन निवासी लुहारी थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।

बरामदगी-
1- लूटे गये 03 जोड़ी कुण्डल (पीली धातु)
2- 01 पैशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नम्बर (चोरी की)
3- 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस

गिरफ्तार बदमाश शकील शातिर किस्म का लुटेरा है जिसके द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर जनपद बुलन्दशहर व आस-पास के जनपदों में सुनसान रास्तो पर महिलाओं के साथ लूटपाट की घटना कारित की जाती है। अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर करीब 20 दिन पूर्व थाना औरंगाबाद क्षेत्रान्तर्गत खनौदा नहर की पटरी पर एक महिला के साथ लूटपाट की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना औरंगाबाद पर मुअसं- 62/23 धारा 392/506 भादवि पंजीकृत है। घटना से संबंधित 01 जोड़ी कुण्डल पीली धातु बरामद हुए है।

अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर करीब 01 माह पहले थाना अगौता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बबूपुर पुलिया के पास एक महिला के साथ लूटपाट की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना अगौता पर मुअसं- 41/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। घटना से संबंधित 01 जोड़ी कुण्डल पीली धातु बरामद हुए है।

अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर करीब दो माह पहले थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत लाडपुर के पास खेत में काम कर रही एक महिला के साथ लूटपाट की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना बीबीनगर पर मुअसं- 18/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। घटना से संबंधित 01 जोड़ी कुण्डल पीली धातु बरामद हुए है।

अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर करीब 02 माह पहले थाना अगौता क्षेत्रान्तर्गत पवसरा रजवाहा शमसान घाट के पास एक महिला के साथ लूटपाट की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना अगौता पर मुअसं- 39/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर करीब ढाई माह पहले जनपद मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्रान्तर्गत खदावली में गोबर पाथने जा रही एक महिला के साथ लूटपाट की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना खरखौदा पर मुअसं- 20/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।

अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर करीब डेढ़ माह पहले जनपद मेरठ (Meerut) के थाना खरखौदा क्षेत्रान्तर्गत धनतला में खेतों में काम कर रही एक महिला के साथ लूटपाट की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना खरखौदा पर मुअसं- 72/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा बरामद बाइक को वर्ष 2014 में दिल्ली के किराड़ी से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना अमन बिहार (दिल्ली) पर ई-एफआईआर पंजीकृत है।

अभियुक की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अगौता पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली थाना अगौता पुलिस टीम-

1. श्री जितेन्द्र सिंह थाना प्रभारी अगौता
2. उ0नि0 दानिश रजा खान, उ0नि0 विजय कुमार
3. है0का0 मजहर अली, का0 नितिन शर्मा, का0 पंकज, का0 गौरव

गिरफ्तार करने वाली थाना बीबीनगर पुलिस टीम-

1. श्री पटनीश कुमार प्रभारी निरीक्षक बीबीनगर
2. उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 अजय सिंह
3. का0 कपिल देव

गिरफ्तार करने वाली थाना औरंगाबाद पुलिस टीम-

1. श्री अखिलेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक औरंगाबाद
2. उ0नि0 अभयेन्द्र कुमार
3. का0 नितिन कुमार, का0 राजवीर सिंह

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।