अमर सेवा: साध संगत ने फूलों से सजी एंबुलेंस में शरीरदानी को नम आंखों से किया रूखस्त
- शरीरदानी मनजीत कौर इन्सां की मृत देह पर शोध करेंगे विद्यार्थी
खारियां। (सच कहूँ/सुनील कुमार) कलियुग के इस दौर में जहां भाई-भाई की मदद करने से पीछे हट रहे हैं, वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणाओं पर चलते हुए 156 मानवता भलाई के कार्यों को करने में निस्वार्थ भाव से जुटे हुए हैं। इन्हीं कार्यों में शामिल अमर सेवा मुहिम के तहत ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां के गांव दमदमा में सोमवार को मनजीत कौर इन्सां धर्मपत्नी प्रेमी जगराज सिंह इन्सां के मरणोपरांत उनके स्वजनों ने देहदान (Body Donation) कर मिसाल कायम की। वे करीब 72 साल की थी।
सोमवार सुबह हार्ट अटैक के चलते मनजीत कौर इन्सां अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। जिसके उपरांत परिजनों ने सचखंडवासी की मृत देह को डेरा सच्चा सौदा की ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत झज्जर स्थित वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में शोध कार्यों के लिए दान कर दिया।
इस अवसर पर साध-संगत, परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने सचखंडवासी मनजीत कौर इन्सां की मृत देह को ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’, माता मंजीत कौर इन्सां अमर रहे, ‘डेरा सच्चा सौदा की सोच पे पहरा देंगे ठोक के’ नारे बोलकर फूलों से सजी गाड़ी में रूखस्त किया। इस अवसर पर सचखंडवासी के पति जगराज सिंह इन्सां ने बताया कि आज से करीब 46 वर्ष पूर्व उन दोनों ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम की अनमोल दात प्राप्त की और उसके बाद
उन्होंने अपने पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा व उनके दिखाए इन्सानियत व रूहानियत के राह पर चलते हुए हर खुली सेवा कार्य को समय दिया। सचखंडवासी की अंतिम यात्रा के दौरान पति जगराज सिंह इन्सां, बेटा कर्म सिंह इन्सां, 85 मैम्बर हरियाणा तार सिंह इन्सां, नवतेज इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां, डॉ. कुलवंत इन्सां, सुच्चा सिंह इन्सां, सेवा सिंह इन्सां, चन्द्रभान इन्सां, श्रीराम इन्सां, परिजन, रिश्तेदार, ग्रामीण, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत मौजूद रही।
बेटी व पुत्रवधु ने दिया अर्थी को कंधा
सचखंडवासी मनजीत कौर इन्सां की अंतिम विदाई के समय उनकी बेटी कुलदीप कौर इन्सां, पुत्रवधु सुरेन्द्र कौर इन्सां, पौत्रवधु मनप्रीत कौर इन्सां ने बेटे कर्म सिंह इन्सां व पौत्र लवदीप सिंह इन्सां तथा लवप्रीत सिंह इन्सां के साथ अर्थी को कंधा देकर बेटा-बेटी एक समान मुहिम को बढ़ावा देते हुए समाज में व्याप्त बेटा-बेटी के भेदभाव को भुलाकर दोनों के एक समान होने का संदेश दिया। इस अवसर पर बेटी व पुत्रवधुओं ने माँ की अर्थी को कंधा देने की मुहिम को सराहा व पूज्य गुरू जी का आभार व्यक्त किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।