अप्रैल माह में ऐसे बज रहा संत राम रहीम के नाम का डंका

Kurukshetra News
संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

सरसा। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह की वर्षगांठ की खुशी में हरियाणा, पंजाब समेत देश के विभिन्न राज्यों में नामचर्चा का आयोजन किया जा रहा है और पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए 156 मानवता भलाई कार्य साध-संगत तीव्र गति से कर रही है।

रूहानी स्थापना माह के उपलक्ष्य में आयोजित नामचर्चा में गूंजा राम नाम

dhamtan

धमतान साहिब (सच कहूँ/ कुलदीप नैन)। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह की वर्षगांठ की खुशी में ब्लॉक धमतान साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन गांव फुलिया खुर्द 10 से 12 बजे तक बड़ी ही धूमधाम से किया गया। नामचर्चा में ब्लॉक के गांवों से बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक द्वारा पवित्र इलाही नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर व स्थापना माह की बधाई देते हुए की। इसके बाद नामचर्चा में कविराज भाईओं ने संगीत की मधुर धुनों पर गाकर साध-संगत को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। नामचर्चा के अंत में पवित्र ग्रन्थ पढ़कर साध-संगत को सुनाया गया। इस दौरान प्रेमी सेवक ने सारी साध सँगत को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से चलाए जा रहे 156 मानवता भलाई कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।

ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा में साध-संगत ने गाया गुरुयश

ghadi

गढ़ी (सच कहूं/मुकेश)। रविवार को प्रेमपुरा धाम गढ़ी के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में गढ़ी, हांसी और आसपास के गांव की साध-संगत ने भाग लिया। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक बलवान इन्सां ने इलाही नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द लगाकर साध-संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नामचर्चा के उपरांत पवित्र ग्रंथ भी साध-संगत को पढ़कर सुनाया गया। प्रेमी सेवक जगदीप इन्सां ने साध-संगत को आगामी सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी। नामचर्चा के उपरांत साध-संगत को प्रसाद वितरित किया गया। नामचर्चा के दौरान 25 मैंबर राजकुमार इन्सां, 15 मैंबर वीरेंद्र कुलाना इन्सां, 15 मैंबर कमलेश इन्सां, अनीश इन्सां 15 मैंबर परवेश इन्सां, साहिल इन्सां, वजीर इन्सां, नरेश इन्सां, कृष्ण इन्सां, संजय इन्सां, गौरव इन्सां, सुमन इन्सां, गीता इन्सां, कविता इन्सां, दशरथ इन्सां सहित अन्य साध संगत ने हिस्सा लिया।

जींद में नामचर्चा का आयोजन

jind

जींद (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय नामचर्चा में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक की साध-संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। नामचर्चा की शुरुआत प्रेमी सेवक धर्मपाल इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। नामचर्चा समाप्ति के बाद साध-संगत द्वारा नामचर्चा घर व आसपास क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। नामचर्चा समाप्ति के बाद समूह साध-संगत को प्रसाद भी वितरित किया गया। नामचर्चा के दौरान जिम्मेवार सुमेश 15 मैंबर, सुशील 15 मैंबर, प्रवीण, सुरेश, नरेश, इंद्र, 15 मैंबर जगमाल, शशि, सुनीता, प्रोमिला, पूनम सहगल, कमलेश, गीता सहित अन्य साध-संगत मौजूद थी।

रूहानी स्थापना माह की खुशी में हुई नामचर्चा

pundri

पूण्डरी (सच कहूँ/ऋषिपाल)। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह के उपलक्ष में पूण्डरी के नामचर्चा घर में रविवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा धूमधाम से संपन्न हुई। नामचर्चा का आयोजन बाकल की साध-सगंत की ओर से किया गया। नामचर्चा का आगाज प्रेमी सेवक राममेहर इन्सां द्वारा नारा लगाकर किया। भजनों का शुभारंभ विनती का शब्द लगाकर किया गया । उसके बाद कविराज भाइयों द्वारा पवित्र ग्रंथों से भजन बोले गए। साध-संगत के समक्ष यूट्यूब के माध्यम से पूज्य गुरु जी द्वारा फरमाए गए रिकॉर्डिड अनमोल वचनों को साध-सगंत को सुनाए। इस मौके पर 15 मैम्बर कमेटी, गांवों के प्रेमी सेवक, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के मैंबर व एमएसजी आईटी विंग मैंबर और समस्त साध-सगंत उपस्थित रही।

बंदगी करना कुल मालिक की, ये पहला फर्ज हमारा है…

सच कहूँ/हरपाल सिंह
लौंगोवाल(संगरूर)। डेरा सच्चा सौदा के ‘रूहानी स्थापना माह’ को समर्पित ब्लाक लौंगोवाल की ब्लाक स्तरीय नामचर्चा स्थानीय बडबर रोड स्थित नामचर्चा घर में हुई, जिसकी शुरूआत ब्लाक भंगीदास रूप सिंह इन्सां ने पावन नारा ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ लगाकर की व कविराजोें ने शब्दवाणी की।

punjab

इस मौके पहुंचे पंजाब 85 मैंबर दुनी चन्द इन्सां, 85 मैंबर बहन सरोज इन्सां, 85 मैंबर बहन गुरमीत कौर इन्सां, टेक सिंह इन्सां, साहदेव इन्सां ने विभिन्न गांवों से पहुंची साध-संगत नामचर्चा में पहुंचने पर नारा लगाकर स्वागत किया। जिम्मेवारों ने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 156 कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के मैंबर, ब्लाक के गांवों-शहरों के 15 मैंबर, एमएसजी आईटी विंग के मैंबर, गांवों-शहरों के प्रेमी सेवक के अलावा विभिन्न गांवों से पहुंची साध-संगत उपस्थित थी।

लहरागागा(सच कहूँ/राज सिंगला/नैनसी इन्सां )। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह की खुशी में ब्लाक लहरागागा की ब्लाक स्तरीय नामचर्चा जाखल रोड पर स्थित नामचर्चा घर में करवाई गई। ब्लाक सेवक प्रेमी रणदीप सिंह इन्सां पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। नामचर्चा में लहरागागा व आसपास के गांवों से भारी तादाद में साध-संगत पहुंची वहीं 85 मैंबरों ने भी नामचर्चा में शिरकत की। उन्होंने साध-संगत के साथ विचार विमर्श किया। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों के बारे में साध-संगत से बात की। वहीं साध-संगत 9 अप्रैल का सलाबतपुरा में मनाए जा रहे पावन भंडारे को बहुत ही उत्साहित नजर आ रही है। इस मौके 85 मैंबर जगदीश, 85 मैंबर गुरविन्दर सिंह, 85 मैंबर चड़त सिंह, 85 मैंबर जगरूप सिंह, 85 मैंबर रतन, 85 मैंबर बहन रंजू इन्सां, 85 मैंबर बहन निर्मला इन्सां, 85 मैंबर बहन सुनीता कालड़ा, 85 मैंबर मनजिन्द्र कौर, अमरजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, ओम प्रकाश, बावा सिंह, सोहन लाल काका, तेजा सिंह सरपंच, बलकार सिंह, जीवन सिंह, बीरबल सिंह, गुलजारी लाल, रुपिन्दर इन्सां, अंकित कुमार जिम्मेवार आईटी विंग के सेवादार व गांवों के प्रेमी सेवक के अलावा समूह साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।