कैराना। (सच कहूँ न्यूज) पुलिस ने कैराना-शामली (Kairana-Shamli) मार्ग पर बाग के अंदर चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अवैध कच्ची व अपमिश्रित शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए है। वही, दो आरोपी मौके से फरार हुए है।
सोमवार को एसपी शामली (Shamli) अभिषेक झा के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के अभियान के क्रम में कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी एसआई राकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ कैराना-शामली मार्ग पर स्थित लाला घोली के बाग के अंदर अवैध शराब फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना पर छापेमार कार्यवाही की।
टीम ने भागने की कोशिश कर रहे दो शराब तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया, जिनके कब्जे से एक लोहे का ड्रम, 140 लीटर लहन, एक डेक्ची पतीला, एक भट्टी, दस किग्रा गुड, एक बोरा प्लास्टिक की छोटी-बडी खाली बोतल, पांच लीटर अवैध कच्ची शराब, दस लीटर अपमिश्रित शराब, एक किग्रा यूरिया खाद, एक प्लास्टिक का मग व एक बाल्टी बरामद हुई है। (Kairana) पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता इरशाद निवासी मोहल्ला चाँद मस्जिद खैलकलां कैराना व अजीज निवासी मोहल्ला रेतेवाला कैराना बताए, जबकि अपने फरार साथियों के नाम शौकत व इकराम निवासीगण मोहल्ला आलखुर्द कैराना बताए है। आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।