सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। जिले में अप्रैल महीने के साथ ही कोरोना (Coronavirus) वायरस ने दोबारा से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को एक बार फिर चार नए कोरोना संक्रमित जिले में पाए गए हैं। इनके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। हालांकि सभी को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से होम आइसोलेशन में रखा गया है, जोकि स्वास्थ्य विभाग और जिले के लिए कुछ राहत की बात है। हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं।
यह भी पढ़ें:– कॉउन्सिलिंग में हुआ खुलासा, सास ने बेच दिया था आरोपियों को
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल को कुल 94 लोगों के सैंपल लिए गए। जिनमें से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 5 हो गई है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। रविवार को सरसा (Sirsa) अर्बन और डबवाली अर्बन में एक-एक और ऐलनाबाद में 2 नए (COVID-19) संक्रमित मिले है। वहीं जिलावासी वैक्सीन लगाने में भी लापरवाही बरत रहे है। रविवार को किसी भी व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है। जिले में अब तक 19 लाख 89 हजार 899 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।
नागरिक अस्पताल के चिकित्सक हरसिमरन सिंह ने बताया कि रविवार को चार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। जिलावासियों को कोरोना (Corona) संक्रमण को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए और कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।