एक अप्रैल से दवा महंगी, इलाज हुआ महंगा, लोगों को अस्पतालों में नहीं मिल रहा इलाज़ – पूर्व मुख्यमंत्री
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज/विकास पालीवाल)। प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज रविवार को शिकोहाबाद में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में अपने गठबंधन दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। समाजवादी पार्टी का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से होगा। समाजवादी पार्टी इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जहां जहां मेयर तथा चेयरमैन थे, वही पर डेंगू की स्थिति काफी भयावह हुई।
यह भी पढ़ें:– गांव धौडंग में बरसात के कारण गिरी मकान की कच्ची छत
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब अतीक अहमद के बहनोई की गिरफ्तारी के सवाल पर किया तो उनका कहना था कि यह कानूनी कार्रवाई क्या हो रही है? सबको पता है। (Firozabad) उन्होंने कहा कि आज बीजेपी यह नहीं बताना चाहती कि एक अप्रैल से दवा महंगी हो गई है, इलाज महंगा हो गया है, लोगों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है। जब से भाजपा की सरकार आई है तब से कैंसर, हार्ट अटैक की बीमारी, डायबिटीज की बीमारी बढ़ी है। कोरोना के समय में मेडिसिन महंगी हुई थी, इस सब के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है ।
आम आदमी की बजाय अधिकारियों की हुई है आय दोगुनी
उन्होंने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों, बड़े कारोबारियों की सरकार है ना कि किसानों की हितैषी है। अखिलेश (Akhilesh Yadav) का कहना था कि जब सीएम ने कहा कि आम आदमी की आय दुगनी हो गई है तो वह अपने अधिकारियों कर्मचारियों की आय बता रहे थे। बीजेपी ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की खुली छूट अपने अधिकारियों को दी है, पुलिस की आय बढ़ी है। आम आदमी की बजाय इनके अधिकारियों कर्मचारियों की आय दोगुनी हुई है। भाजपा सरकार किसानों बेरोजगारों के बजाय केवल अपने उद्योगपति मित्रों तक ही सीमित हो कर रह गई है। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव, एमएलए डा मुकेश वर्मा, एमएलए सचिन यादव, डा पीएस यादव, पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव आदि मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।