गोवंश का सहारा बनी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत
- 2 पशुओं का करवाया इलाज
संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। शहर में गोसेवा समिति सदस्य और डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश का सहारा बन रहे हैं। जहां कहीं से भी इन्हें गौवंश (Gauvansh) के घायल होने की सूचना मिलती है तो उनकी टीम मदद के लिए मौके पर पहुंच जाते हैं। युवा अपने खर्च पर भी गौवंश को मरहम लगा रहे हैं। इस कड़ी में स्थानीय मुख्य बस स्टैंड के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गोदे (सांड) की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर इन सेवादारों ने गोदे की जख्मी हुर्इं हुई टांग का इलाज करवाकर गौशाला भिजवाया।
यह भी पढ़ें:– कितने घंटे नींद लेनी चाहिए | हमे कितने घंटे सोना चाहिए | Ram Rahim
इसके अलावा सरकारी स्कूल के पास लाल चंद बसोड़ इन्सां द्वारा सूचना देने तुरंत मौके पर पहुंचकर गोदे की मरहम पट्टी की। (Sangaria) इस नेक कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार पवन सिंगला इन्सां, समाजसेवी मुकेश सोनी और वहां पर उपस्थित दुकानदारों ने सहयोग किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।