क्राइम ब्रांच कैट टीम ने किया सराहनीय कार्य
- परिजनों के झगड़े से परेशान होकर गई थी महिला
फरीदाबाद (सच कहूँ/मोहन सिंह)। क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सर्वजीत सिंह की टीम ने एक सप्ताह से घर से लापता महिला व तीन बच्चों को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों के पास पहुंचाया। (Faridabad) पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 26 मार्च को सूरजकुंड थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें लापता महिला के परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर उनकी पत्नी का उनसे झगड़ा हो गया था। इसी कारण वह नाराज हो गई और 24 मार्च को अपने 6, 5 तथा 3 वर्षीय तीन बच्चों को लेकर घर से कहीं चली गई थी।
यह भी पढ़ें:– विश्व चैंपियन बनी बॉक्सर नीतू घनघस का भिवानी में हुआ जोरदार स्वागत
महिला के परिजनों ने बताया कि उन्होंने उसकी तलाश करने की बहुत कोशिश की, परंतु उन्हें उसकी कोई खबर नहीं लगी है। इसके पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करके महिला की तलाश के लिए टीम गठित की गई। क्राइम ब्रांच कैट की टीम को सूचित किया गया। जिसके पश्चात (Crime Branch Cat Team) क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए महिला के मेवला महाराजपुर में होने का पता लगाया। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों सहित महिला को सकुशल बरामद कर लिया।
महिला को उसके परिजनों से मिलवाया गया। महिला ने बताया कि उसके परिजन आए दिन उसके साथ झगड़ा करते हैं, इसीलिए वह नाराज होकर घर से चली गई थी। पुलिस टीम द्वारा महिला को समझाया गया और उसके परिजनों को हिदायत दी गई कि उनके साथ झगड़ा ना करें। महिला के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।