डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई के कार्य ‘फास्ट कंपेनिंग’ की हो रही खूब चर्चा
- डेरा श्रद्धालु परिवार ने रास्ते में घायल तड़प रहे दो युवकों की बचाई जिंदगी
- फस्ट एड किट से दवाईयां मुहैया करवाकर दर्द से दिलाई निजात
सरसा। (सच कहूँ/रविन्द्र शर्मा) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गर्इं सैकड़ों मुहिमें समाज में साकारात्मक बदलाव ला रही हैं। (Faster Campaign) इनमें से 156वीं मुहिम है ‘फास्ट कैंपेन’। ‘फास्ट कैंपेन’ के तहत डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की संभाल कर रहे हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई ‘फास्ट कैंपेन’ तब काम आई जब शाह सतनाम जी पुरा निवासी मनोज इन्सां व उनकी पत्नी रंजू इन्सां राजस्थान से सरसा आ रहे थे। उनको रास्ते में सावंतखेड़ा (सरसा) के नजदीक एक मोटरसाईकिल हादसाग्रस्त मिला। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर दर्द से तड़प रहे थे।
डेरा श्रद्धालु परिवार ने तुरंत अपनी कार रोकी व कार में से पूज्य गुरु जी के पावन वचनों अनुसार रखी हुई ‘फस्ट एड किट’ (‘फास्ट कैंपेन’) से उन दोनों घायलों युवकों की महरम पट्टी की। साथ ही दर्द से निजात दिलाने वाली दवाईयां देकर उनको प्राथमिक सहायता प्रदान की।प्राथमिक सहायता मिलने पर हादसाग्रस्त दोनों युवकों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालु मनोज इन्सां व पूरे परिवार का तहेदिल से धन्यवाद किया।
वहीं डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए गए इस मानवता भलाई के महान कार्य की सभी जगह खूब चर्चा हो रही है। साथ ही इस महान कार्य की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
क्या है ‘फास्ट कैंपेन’
आपको बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जब 40 दिनों के लिए बरनावा (उत्तर प्रदेश) आश्रम में पधारे थे तो उस समय आप जी ने कई नए मानवता भलाई के कार्यों की शुरूआत करवाई। अब इन मानवता भलाई के कार्यों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है। फास्ट कंपेनिंग मानवता भलाई का 156वां कार्य है, जिस दौरान डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु अपनी गाड़ी में ‘फस्ट एड किट’ रखते हैं। जब उनको कोई सड़क हादसे में घायल व्यक्ति मिलता है तो वह उसकी तुरंत संभाल करते हैं।
डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई के कार्य
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में 156 मानवता भलाई के कार्य लगातार किए जा रहे हैं, जिनमें रक्तदान, मरणोपरांत शरीरदान, पौधारोपण, राशन वितरण, गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग इत्यादि शामिल हैं।
156वां मानवता भलाई कार्य फास्टर कैंपेन (Faster Campaign) के तहत साध-संगत अपने वाहनों (कार, जीप, मोटरसाईकिल आदि) में फस्ट एड किट रखेगी ताकि रास्ते में मिले किसी हादसाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।