मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर रुप से घायल
- पिता की गंभीर हालत के चलते एम्स में किया रैफर
बठिंडा। (सच कहूँँ/सुखजीत मान) शुक्रवार को दिन चढ़ते ही बठिंडा के एक परिवार के तीन सदस्यों (पति-पत्नी व बेटे) ने थर्मल झीलों में आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगा दी। इस सामूहिक आत्महत्या में युवक की हालत गंभीर है जबकि उसकी पत्नी व बेटे की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:– IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत के गानों पर झूमे करीब सवा लाख दर्शक
हासिल हुई जानकारी के अनुसार बठिंडा (Bathinda) के अमरीक सिंह रोड के निवासी सुरेन्द्र कुमार (65) जो प्रिंटिग प्रैस का काम करता है, ने घरेलू समस्या के चलते अपनी पत्नी कैलाश रानी (62) व बेटे पवनीश कुमार (37) सहित थर्मल झील में छलांग लगा दी। घटना का पता चलते ही समाज सेवी संस्था सहारा के वॉलंटियर मौके पर पहुंचे। सहारा वॉलंटियरों ने तीनों को झील में बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। तीनोें में कैलाश रानी व पवनीश कुमार की मौत हो गई, जबकि सुरेन्द्र कुमार की हालत गंभीर बनी हुई थी, डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सुरेन्द्र कुमार को उच्च इलाज के लिए बठिंडा एम्स के लिए रैफर कर दिया।
सिविल अस्पताल बठिंडा के मेडिकल अधिकारी गुरजीवन सिंह ने बताया कि सहारा वर्कर तीन जनों को लेकर आए थे, जिनमें दो मृतक थे व सुरेन्द्र कुमार की हालत गंभीर थी। थाना थर्मल पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। सहारा वॉलंटियरों ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।
दोस्त को फोन कर कहा ‘अलविदा’
सुरेन्द्र कुमार के दोस्त प्रवीन कुमार निवासी सुच्चा सिंह बस्ती बठिंडा ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार मानसिक तौर पर परेशान रहता था। आज सुबह करीब पौने 6 बजे सुरेन्द्र कुमार ने उसे फोन कर अलविदा कहकर फोन काट दिया और दोबारा फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि घर आकर देखा तो तीनों जने घर पर नहीं थे व पौने 7 बजे उनके झीलों में छलांग लगाने के बारे में पता चला। तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कैलाश रानी व उनके बेटे पवनीश कुमार को मृत घोषित कर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।