कैराना। पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि पूरी होने पर यूपीटेट-2021 पेपर लीक (UPTET Paper Leak Case) के मास्टरमाइंड विनय दहिया को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। शामली पुलिस पूछताछ हेतु आरोपी को एक दिन पूर्व दिल्ली की तिहाड़ जेल से तीस घण्टे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आई थी।
शासन ने 28 नवंबर 2021 को सूबे के विभिन्न केंद्रों पर (UPTET Paper Leak Case) आयोजित होने वाली उत्तर-प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(यूपीटेट) के एग्जाम को लीक होने के कारण रद्द कर दिया था। पेपर लीक प्रकरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के चलते एसटीएफ ने छापामार कार्यवाही करते हुए शामली से सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने सदर कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए हरियाणा के जनपद सोनीपत के कुंडली थानाक्षेत्र के गांव नाहरा निवासी विनय दहिया को भी मामले में आरोपी बनाया था।
विनय दहिया वर्तमान समय में दिल्ली की तिहाड़ जेल (UPTET Paper Leak Case) में बंद है। पेपर लीक प्रकरण में विनय से पूछताछ करने हेतु शामली पुलिस ने कैराना स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए प्रार्थना-पत्र दाखिल किया था, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी का तीस घंटे का पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकार किया था।
विगत गुरुवार को शामली पुलिस विनय दहिया को तिहाड़ जेल से तीस घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आई थी। शुक्रवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में वापिस तिहाड़ जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने आरोपी से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की। हालांकि पुलिस विनय से कुछ खास नही उगलवा पाई। वही, विवेचक ने आरोपी की निशानदेही पर किसी भी प्रकार की बरामदगी से इनकार किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।