हिसार में शोक, मातम में बदलीं विवाह की खुशियां, 6 लोगों की मौत

Hisar-Accident

हिसार। सच कहूं /श्याम सुन्दर सरदाना
अग्रोहा आदमपुर रोड़ पर एक दर्द हादसा सामने आया है। जिसमें (Hisar Accident) एक कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड से टकराकर पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण कार में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सभी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आदमपुर गए हुए थे। जब वापस आ रहे थे तो नीम अड्डा के पास यह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद दो गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आदमपुर के पास सड़क हादसे में कार सवार छ: युवकों की मौत

कार सवार युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आदमपुर गए हुए थे। जब शुक्रवार की सुबह वो सभी कार में सवार होकर अपने गांव के लिए निकले तो आदमपुर से अग्रोहा की तरफ करीब एक किलोमीटर ही चले थे कि एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर स्कूल के साइन बोर्ड से टकराती हुई पेड़ और बिजली के पोल को तोड़ते हुए गड्ढों में पलट गई।

जिसके कारण कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और कार से बाहर नहीं निकल पाए। सुबह जब लोग उठकर सैर के लिए सड़क पर निकले तो देखा कि सड़क किनारे एक कार पेड़ से टकराई हुई है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। लोगों ने मृतकों को कार के दरवाजों को रस्सों से खींच कर बाहर निकाला। कार की सीटों पर खून ही खून लगा हुआ था।

छ: युवकों की मौत से दो गांव में मातम

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। मृतकों की पहचान खारा निवासी सागर व शोभित, किशनगढ़ निवासी अरविंद, अभिनव, अशोक व दीपक शामिल हैं। जबकि सूरतगढ़ राजस्थान निवासी भुनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी मृतकों की उम्र 20-25 साल के बीच बताई जा रही है। युवकों की मौत के बाद खारा और किशनगढ़ गांव में मातम छा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।