-
मुख्यमंत्री ने 2 लाख लाभार्थियों से किया संवाद
-
मुख्यमंत्री ने बताया राजस्थान 2030 का विजन
कोटा/जयपुर । मुख्यमंत्री शोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार (Ashok Gehlot) की योजनाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। पहले जहां राजस्थान की एक पिछड़े राज्य की छवि थी, वहीं आज राजस्थान एक मॉडल स्टेट के रूप में तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।
गहलोत गुरूवार को राजस्थान दिवस पर जयपुर में आयोजित लाभार्थी उत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को निःशुल्क शिक्षा, पानी, बिजली, राशन, स्वास्थ्य बीमा, जांच, दवाई, उपचार के साथ 1 करोड़ लोगों को पेंशन, नए स्कूल, कॉलेज, सड़कों, सस्ते गैस सिलेंडर आदि जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही राजस्थान 11.04 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर के साथ देश में दूसरे स्थान पर है। राज्य सरकार द्वारा जनता का पैसा जनहित में खर्च करने के कारण ही ये दोनों उपलब्धियां एक ही समय में संभव हुई है। आमजन को योजना का लाभ लेने में परेशानी न हों इसलिए 181 हैल्पलाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 200 से बढ़ाकर 1000 कर दी गई है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए हैं, ताकि छोटी प्रशासनिक इकाईयों के माध्यम से बेहतर सुशासन दिया जा सके।
राजस्थान 2030 का विजन | Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए ताकि राज्य में कोई भी पात्र व्यक्ति इनके लाभों से वंचित न रहे। आज राज्य सरकार की योजनाएं पूरे देश में चर्चा का विषय है। जनकल्याण में राज्य में किए गए नवाचार अद्वितीय हैं। इनका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। जिस प्रकार कोरोना प्रबंधन में आमजन ने आगे बढ़कर कोई भूखा न सोए की संकल्पना को साकार करने में योगदान दिया था, इसी प्रकार अब कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें, यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। गहलोत ने आमजन से राजस्थान को 2030 तक देश में नंबर वन राज्य बनाने में योगदान देने का आह्वान किया। गहलोत ने कहा कि 2030 तक प्रदेश के प्रत्येक परिवार की सम्पन्नता के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है ताकि हर राजस्थानी देश की अग्रिम पंक्ति में आ सके।
लाभार्थियों से संवाद
कोटा में समारोह का लाइव प्रसारण नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में किया गया। फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीधा संवाद कर योजनाओं से मिले लाभ के बारे में फीडबैक लिया।
दिव्यांग देवकिशन स्कूटी योजना से हुआ आत्मनिर्भर| Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री गहलोत ने कोटा शहर के प्रताप नगर निवासी दिव्यांग देवकिशन गोचर से वर्चुवल संवाद कर सरकार से मिली सहायता के बाद जीवन में आये बदलवा के बारे में जानकारी ली। गोचर ने बताया कि उन्हें दिव्यांग स्कूटी योजना से लाभान्वित किया गया है इससे उसके जीवन में गतिशीलता बढगई है। पहले टाईसाइकिल चलाने से तन-मन थक जाता था। स्कूटी मिलने से रोजगार करने में परेशानी नहीं है। उसने बताया कि सरकार द्वारा उसे सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में ट्रांसजेंडर कॉउसलिंग में सेवाओं दे रहा हॅं। उसने बताया कि कोटा जिले में ट्रासजेंडरों को सबसे अधिक पहचान पत्र और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये है। मुख्यमंत्री ने उसके सेवा करने के जज्बे की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
गौरव के सपनों को साकार किया अनुकृति योजना ने| Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री गहलोत ने कोटा शहर के केबल नगर निवासी गौरव वर्मा से संवाद कर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता से उच्चशिक्षा के सपने को साकार करने से आये बदलाव के बारे में जानकारी ली। वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में निशुल्क कोचिंग योजना का लाभ मिलने से उसका उच्च शिक्षा का सपना साकार हुआ है। उसने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह साधारण परिवार से है बीटेक करने की इच्छा थी लेकिन आर्थिक स्थित अच्छी नहीं होने से कोचिंग नही ले पा पा रहा था। सरकार की अनुकृति योजना का पता चला तो आवेदन किया और कोचिंग की फीस सरकार ने जमा करा दी और उसका एमएनआईटी जयपुर में चयन हो गया है तथा वर्तमान में बीटेक के सपने को साकार कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के सपने साकर करने हम युवाओं को विदेश के अच्छे शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा प्रदान करने भी भेज रहे है। उन्होंने बताया कि अनुकृति योजना में फीस सरकार देती है पहले इसमें 15 हजार विद्यार्थियों का लक्ष्य था हमने इसे बढाकर 30 हजार कर दिया है अब प्रतिभावान विद्यार्थी उच्च शिक्षा के सपनों को साकार कर सकेंगे।
इन्होंने किया सम्बोधित
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर उनकी सेवा करने का कार्य कर रही है। राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि कोई इनके लाभों से वंचित ना रहे। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी का लक्ष्य एवं संकल्प होना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, विधायक श्रीमती गंगा देवी, रफीक खान, आलोक बेनीवाल, अमीन कागजी, डॉ. राजकुमार शर्मा, जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर, अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व विभाग श्रीमती अपर्णा अरोरा, प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग भास्कर ए. सावंत सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
ये रहे उपस्थित | Ashok Gehlot
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, कैथून नगर पालिका चेयरमैन आईना महक, राखी गौतम, डॉ जफर मोहम्मद सहित जनप्रतिनिधि गण, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बृजमोहन बैरवा, नगर निगम उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव, दक्षिण अम्बालाल मीणा, उपायुक्त गजेंद्र सिंह, राजेश डागा सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी सहित अधिकारियों एवं सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के जिले भर के लाभान्वित नागरिक उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।