चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस के खालिस्तान समर्थक अमृतपाल (Amritpal Singh) के खिलाफ पिछले 11 दिनों से छिड़े अभियान के बीच बुधवार को जालंधर ग्रामीण (जहां 18 मार्च को अभियान की शुरूआत हुई) समेत पुलिस अधिकारियों के तबादले किये गये। (Police Officers Transfer in Punjab) पंजाब सरकार के सूत्रों के अनुसार जिन अधिकारियों के तबादले किये गये हैं, उनमें सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हरप्रीत सिंह को जालंधर से कपूरथला पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सविंदर पाल सिंह के स्थान पर, सविंदर पाल सिंह को जालंधर छावनी के एसीपी के तौर पर, जालंधर कमांड सेंटर के एसीपी प्रेम कुमार को एसबीएस
यह भी पढ़ें:– अमृतपाल बना पुलिस के लिए चुनौती? अब सफेद स्विफ्ट की तलाश, पकड़ने के लिए ड्रोन तैनात किए
नगर के डीएसपी के तौर पर, एसबीएस नगर के डीएसपी हर्षप्रीत सिंह को जालंधर कैंट (Jalandhar Cantt) एसीपी के तौर पर, जालंधर कैंट के एसीपी बबनदीप सिंह को सुलतानपुर लोधी डीएसपी के तौर पर, सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी सुखविंदर सिंह को कपूरथला डीएसपी के तौर पर, संगरूर डीएसपी दीक राय को संगरूर मुख्यालय डीएसपी के तौर पर, डीएसपी, मुख्यालय रुपिंदर कौर को डीएसपी करतारपुर, जालंधर ग्रामीण डीएसपी के तौर पर, करतारपुर डीएसपी सुरिंदरपाल को लुधियाना एससीपी के तौर पर,जालंधर के एसीपी अमरीक सिंह को फिरोजपुर डीएसपी के तौर पर और जालंधर एसीपी सुरजीत सिंह को अमृतसर मुख्यालय डीएसपी के तौर पर स्थानांतरित किया गया है।
क्या है मामला
इसके अलावा अमृतसर (Amritsar) ग्रामीण डीएसपी गुरमीत सिंह को जालंधर एसीपी के तौर पर, मंजीत सिंह को उपाधीक्षक मनसा के तौर पर, मनसा डीएसपी मानसा को आदमपुर जालंधर ग्रामीण डीएसपी के तौर पर, आदमपुर डीएसपी सरबजीत को जालंधर डीएसपी के तौर पर जालंधर ग्रामीण डीएसपी बलकार सिंह को होशियारपुर (Hoshiarpur) डीएसपी के तौर पर, होशियारपुर के डीएसपी अनिल कुमार भनोत को डीएसपी जालंधर ग्रामीण के तौर पर, जालंधर ग्रामीण डीएसपी मेजर सिंह को जालंधर (Jalandhar)
डीएसपी पीएपी, एसीपी जालंधर यातायात प्रीत कंवरजीत सिंह को एसीपी अमृतसर यातायात के तौर पर, अमृतसर यातायात एसीपी राजेश कक्कर को जालंधर एसीपी यातायात, जालंधर ग्रामीण डीएसपी जसविंदर सिंह चहल को डीएसपी अमृतसर ग्रामीण, अमृतसर ग्रामीण डीएसपी तरसेम मसीह को जालंधर ग्रामीण डीएसपी, हरिंदर सिंह गिल एसीपी जालंधर क्रिमिनल इंटेलिजेंस ब्रांच को जालंधर पीएपी डीएसपी के तौर पर और पंजाब एनआरआई विंग के डीएसपी गुरीइकबाल को डीएसपी सीआईडी यूनिट, पंजाब, चंडीगढ़ (Chandigarh)स्थानांतरित किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।