कैराना। जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर पालिका के पूर्व चेयरमैन के साथ एक पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा गाली-गलौच किये जाने की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।
बुधवार को 03:03 मिनट की एक कॉल रिकॉर्डिंग ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ऑडियो में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व क्षेत्र के एक गांव के पूर्व प्रधान की आवाज सुनाई दे रहीं हैं।
पूर्व प्रधान द्वारा पालिका चेयरमैन से किसी जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले की जानकारी लेने के साथ ही जमीन के मामले में हस्तक्षेप न करने की बात कही जा रही है। जबकि चेयरमैन कह रहे हैं कि उसने जमीन उससे नहीं ली है, जिससे जमीन ली है, उससे बात करें। ऑडियो में पूर्व प्रधान द्वारा गाली-गलौच करते हुए धमकी भी दी जा रही है। चेयरमैन के साथ गाली-गलौच किये जाने की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं हैं। इस सम्बन्ध में कोई लिखित शिकायत उनके पास नही आई हैं। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।