जींद में परिवहन समिति की बस का परमिट 15 दिन के लिए सस्पेंड
- बैठक में आई 15 शिकायतें, मंत्री ने 14 को मौके पर निपटाया
जींद (सच कहूँ न्यूज)। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने छात्रा से दुर्व्यवहार करने पर परिवहन समिति के परमिट को 15 दिन के लिए सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। (Jind) रणजीत सिंह चौटाला बुधवार को डीआरडीए में आयोजित परिवेदना समिति की बैठक की सुनवाई कर रहे थे। बैठक में 15 शिकायतें रखी गई थी। जिसमें 14 का निपटान मौके पर ही कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:– चौकी इंचार्ज एएसआई 70 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड, रिमांड पर
गांव अलेवा निवासी छात्रा अंजलि की शिकायत को परिवेदना समिति की बैठक में रखा गया था। कविता ने बताया था कि 23 जनवरी को कॉलेज से छुट्टी होने के बाद बस अड्डे से गांव के लिए दिव्यांशु परिवहन समिति की बस में सवार हुई थी। सीट खाली होने पर वह बस में बैठ गई। एसडी स्कूल के निकट पहुंचते ही परिचालक ने टिकट लेने के लिए कहा, जब उसने पास होने की बात कही तो परिचालक ने सीट से उठने के लिए कहा, परिचालक ने कहा कि या तो टिकट लो नहीं तो खड़े होकर सफर करो।
आरटीओ विभाग ने की खानापूर्ति
जब छात्रा ने विरोध जताया तो वह दुर्व्यवहार पर उतर आया और गाली गलौज करने लगा। यहां तक कि परिचालक ने उसे जबरन नीचे उतारने की कोशिश भी। बैठक में यहां तक कहा गया की रोडवेज तथा आरटीओ विभाग द्वारा कोई कार्रवाई परिवहन समिति बस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। महज पत्र भेजकर खानापूर्ति को पूरा कर लिया गया। बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिव्यांशु परिवहन समिति बस का परमिट 15 दिन के लिए सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि छात्राओं को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो, यदि इस प्रकार का कोई मामला आता है, तो तुरंत संज्ञान लेकर उस पर कठोर कार्रवाई करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।