एक व्यक्ति की गर्दन में घुसा सींग, हालत गंभीर रैफर
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) बेशक जिला प्रशासन के आदेशों पर शहर में बेसहारा पशुआें को पकड़ने के चलाए गए अभियान के बाद शहरवासियों को कुछ राहत मिली है। (Abohar) वहीं शहर के बाहरी क्षेत्र में शहर से गांवों को जाते रास्तों पर दर्जनों पशु सड़कों पर मंडराते हुए देखे जा सकते हैं, जिनके कारण आए दिन हादसे होते हैं और लोग अपनी कीमती जानें गंवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– भाखड़ा में डूबने से कुरूक्षेत्र में दो छात्रों की मौत
जानकारी के अनुसार गांव राजपुरा स्थित पैट्रोल पंप के संचालक रमेश कुमार ने बताया कि उनके पंप के कर्मचारी रवि, हरदीप दोनों पेट्रोल पंप से बाइक पर सवार होकर गांव दोदा जा रहे थे जब सीतोÞ रोड पर पहुंचे तो अचानक सड़क पर पशु आने से एक अन्य वाहन से उनकी टक्कर हो गई। जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए आसपास के लोगो ने उन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां से हरदीप को हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया। जहां ले जाते समय हरदीप ने दम तोड़ दिया।
इसी प्रकार से एक अन्य घटना में घायल बस्तीराम पुत्र बनवारी लाल नई आबादी गली नंबर 21, 22 कल रात वह किसी अन्य व्यक्ति से बाइक की लिफ्ट लेकर शहर आ रहा तो राजपुरा के पास पहुंचा तो रास्ते में आवारा पशुओं (Stray Animal) ने उसे टक्कर मार दी। जिससे सांड का सींग उसके गर्दन में घुस गया। आसपास के लोगों उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद रैफर कर दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।