Poshan Pakhwada: एसडीएम ने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

Poshan-Pakhwada

बुलन्दशहर/ स्याना : पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में एसडीएम मधुमिता सिंह (Poshan Pakhwada) ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। बुधवार को पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत तहसील सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को मोटे अनाज के प्रति जागरूक किया गया।

Poshan-Pakhwada

एसडीएम मधुमिता सिंह ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद पांच (Poshan Pakhwada) गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करते हुए उन्हें अनाज, मौसमी फल व सब्जी आदि का वितरण किया। वहीं गर्भवती महिलाओं को मातृ स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां देते हुए संतुलित आहार और आयरन की गोलियों के सेवन करने का महत्व बताया। महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों का पोषण, स्वास्थ्य और उनका भविष्य मां के पेट में निर्धारित होता है। अगर मां कुपोषित और बीमार होगी तो गर्भ में पल रहा बच्चा भी कुपोषित और कमजोर होगा। इस दौरान तहसीलदार सत्यपाल सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी हरेंद्र कुमार व सुरेश कुमारी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद रहे ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।