Haryana RTE ADmission: आरटीई के तहत स्कूल एडमिशन का शेड्यूल जारी, ऐसे करें आवेदन

Haryana-RTE-ADmission

अब आरटीई से होंगे प्राइवेट स्कूल में गरीब बच्चों के दाखिले | RTE Admission

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और (RTE Haryana Admission 2023-24) अलाभप्रद वर्ग के बच्चों को बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत जिलेभर के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाया जाएगा। इसे लेकर मौलिक शिक्षा निदेशालय ने बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आर्थिक रूप से कमजोर और अलाभप्रद वर्ग के बच्चों का पहली कक्षा या एन्ट्री कक्षा नर्सरी (जैसी भी स्थिति हो) में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है।

आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होगी (Haryana RTE ADmission) और 15 अपै्रल तक चलेगी। इस संबंध में जिला मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र व्यवहार कर अपने क्षेत्राधिकार के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों तक इस सूचना का संप्रेषण करते हुए इस श्रेणी के पात्र लाभार्थियों के लिए नामांकन सुनिश्चित त करने के निर्देश दिए गए है। योजना के तहत निजी विद्यालयों को कुल उपलब्ध सीटों का 25 प्रतिशत सीटों पर उपरोक्त छात्रों को दाखिला देना जरूरी है।

यूं रहेगा दाखिले का शेड्यूल | Haryana RTE ADmission

  • आवेदन की तारीख: 31 मार्च 2023 से 15 अपै्रल 2023 तक
  • लॉटरी द्वारा ड्रा करने की तिथि: 17 अपै्रल 2023
  • बालको के दाखिले की अंतिम तिथि: 22 अप्रैल 2023
  • प्रतिक्षा सूची से बालको को दाखिले देने की समयअवधि: 23 अपै्रल से 29 अपै्रल 2023 तक

बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मौलिक (Haryana RTE ADmission) शिक्षा निदेशालय की ओर से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दाखिला का शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल अनुसार पात्र विद्यार्थी नियमानुसार मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकता है।
बूटाराम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।