- डेरा सेवादार ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, 30 हजार रुपये बैंक मैनेजर को वापिस लौटाए।
- प्रेमी धर्मपाल इन्सां को बैंक कर्मचारी ने 30 हजार की बजाय गलती से 60 हजार रुपये दिए, तो डेरा प्रेमी ने तुरंत पैसे वापिस किये
धमतान साहिब ( सचकहूँ / कुलदीप नैन)। जहां कलयुगी संसार में रोज (Dera follower) समाचार पत्रों में पढ़ने और सुनने को मिलता है कि जमीन, जायदाद, सता,पैसे के खातिर एक ही परिवार के सदस्य तक आपस में लड़ते झगड़ते नजर आते हैं, तो वही इस युग में इमानदारी की बुनियाद पर भी संसार टिका हुआ है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला ब्लॉक धमतान साहिब में। गाँव धमतान साहिब में डेरा प्रेमी धर्मपाल इन्सां अपने पैसे निकलवाने गाँव मे ही बने पंजाब नेशनल बैंक में गए, उन्होंने काउंटर पर बैठे कर्मचारी को 30 हजार का चेक दिया।
कर्मचारी ने 100 100 रुपये की जगह गलती से उसे 200 200 रुपये के 3 बंडल पकड़ा दिए। जब प्रेमी धर्मपाल ने देखा की पैसे तो 30 हजार की जगह 60 हजार आ गए है तो उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर को इस बात से अवगत करवाया। बैंक मैनेजर ने जब चेक किया तो वाकई कर्मचारी की गलती से 30 हजार ज्यादा रुपये धर्मपाल जी को दिए गए थे। जब धर्मपाल इन्सां ने बताया कि वो एक डेरा प्रेमी है और गुरुजी हमे हक हलाल की कमाई खाने की ही शिक्षा देते है और वो यह पैसे वापिस कर रहा है तो बैंक मैनेजर बहुत ही खुश व इस कलयुग में ऐसी ईमानदारी देखकर हैरान भी हुआ।
धन्य है पूज्य गुरुजी – बैंक मैनेजर | Dera follower
रुपए वापिस मिलने पर खुशी जताते बैंक मैनेजर ने कहा कि अगर यह रुपए किसी और व्यक्ति के पास चले जाते तो हमें इनका हिसाब देने में बहुत परेशानी होती। उन्होंने डेरा श्रद्धालु प्रेमी धर्मपाल इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद करते कहा कि धन्य हैं पूज्य गुरू जी जो अपने सेवादारों को इन्सानियत की सच्ची शिक्षा दे रहे हैं।
पूज्य गुरुजी की शिक्षा से ही ये सब सँभव है | Dera follower
प्रेमी धर्मपाल इन्सां ने कहा कि वह डेरा सच्चा सौदा से काफी लम्बे समय से जुड़े हुए हैं व पूर्व में 45मेम्बर की सेवा भी काफी लंबे समय तक की है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मैं भी किसी के काम आ सका हूं। मैं पूज्य गुरू जी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमें मानवता भलाई के कार्य करने की पावन शिक्षाएं दी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।