नई दिल्ली। इस महीने किसानों को खुशखबरी मिलने वाली है। जानकारी के (PM Kisan Yojana April Update) अनुसार जल्द ही उनके खाते में 4-4 हजार रुपये आने वाले है। भारत के 10 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रह हैं। (PM Kisan 13th Installment) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हमेशा ये ही प्रयास रहा है कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाये। प्रधानमंत्री किसान योजना के अनुसार हर वर्ष किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | PM Kisan Yojana April Update
आपको बता दें कि यह राशिन किसान के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में जमा होती है। केन्द्र सरकार जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त भी जारी करने जा रही है। केन्द्र सरकार की ओर से 11वीं किस्त के रुपये 31 मई को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था। इसमें देश के कई किसान ऐसे थे कि इस किस्त का पैसा नहीं मिला था। अब इन किसानों को 4 हजार रुपये मिलेगे।
इस तरह जांचें | PM Kisan Yojana Installment
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान को अपनी जानकारी चेक करने के लिए पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
यहाँ दाईं ओर ” Farmer Corner ” है। इस पर क्लिक करें।
इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखाई देगा।
आधार नंबर दर्ज करें और डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें ( PM Farmer Scheme )। ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसान भाई दो माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, पहला माध्यम कॉमन सर्विस सेंटर है, दूसरा माध्यम किसान भाई खुद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से पीएम किसान योजना के लिए कैसे आवेदन करें।
- किसान योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा।
- वहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के दस्तावेज ले कर जाना होगा।
- CSC संचालक को सभी डॉक्यूमेंट दें और किसान योजना में आवेदन करने को कहें।
- आवेदन शुल्क देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और आवेदन हो जायेगा।
- आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है। मात्र 5 से 10 मिनट में आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऑनलाइन खुद कैसे आवेदन करें | PM Kisan Yojana April Update
सबसे पहले पीएम किसान योजना[2] में नया आवेदन करने के लिए pmkisan.gov.in/ Archived 2020-04-22 at the Wayback Machine पर जाएँ, यह पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट है।
- अब यहां फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले चरण में new registraion पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर सब्मिट करना है।
- आधार नंबर सब्मिट करने के बाद किसान योजना आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और फॉर्म को सब्मिट कर दें
- इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा
- आवेदन के पश्चात् आपका आवेदन सत्यापन के लिए आपके ब्लॉक में भेज दिया जाएगा. ब्लॉक में वेरीफाई होने के बाद आपका आवेदन जिला कल्याण विभाग को भेज दिया जाएगा. उसके बाद राज्य सरकार इसको सत्यापित करेगी और अंत में केंद्र सरकार के पास आपका आवेदन ऑनलाइन ही सत्यापन के लिए पहुच जायेगा.
- केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सहायता राशि आपके खाते में आनी शुरू हो जायेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।