हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। इलाके में बुधवार से फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवाएं, बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान मौसम (Weather Alert) विभाग ने लगाया है। संगरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई के पूर्वानुमान के अनुसार हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले में आगामी चार दिन 1 अप्रेल तक परिवर्तनशील मौसम रहने के आसार हैं। 29 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा मुख्यत: 30-31 मार्च को विक्षोभ का प्रभाव अधिक होने के कारण तेज हवाएं (30-40 किलो मीटर प्रति घंटे), मेघ गर्जन, थंडरस्टॉर्म के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा ओलावृष्टि होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें:– आरटीएच बिल पर ‘रार’, चिकित्सा सुविधा बिन सांसों पर संकट
पांच दिनों में अधिकतम तापमान 27.0 से 29.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.0 से 15.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 16-75 प्रतिशत हो सकती है। हवा की औसत गति 5.0 से 12.0 किमी प्रति घंटे हो सकती है। उधर, मंगलवार को हनुमानगढ़ का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत सप्ताह 21 मार्च से 27 मार्च के मौसम पर नजर डालें तो दिन का अधिकतम तापमान 25.3 से 28.9 डिग्री सेल्सियस (औसत 27.1 डिग्री सेल्सियस) तथा न्यूनतम तापमान 13.6 से 19.1 डिग्री सेल्सियस (औसत 16.1 डिग्री सेल्सियस) रहा। सप्ताह के दौरान दिन में औसत 7.29 घंटे प्रतिदिन धूप खिली रही। सप्ताह के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र की वेधशाला में कुल 10.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।