चेन्नई (एजेंसी)। तमिलनाडु में पिछले दो दिनों में ऑनलाइन गेम रमी में लाखों रुपए गंवाने के बाद, तीन और लोगों ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में सहायक के रूप में कार्यरत रविचंद्रन ने त्रिची के तिरुवेरुम्बुर में रविवार को आत्महत्या कर ली थी जबकि आज दो और लोगों विल्लुपुरम जिले के वेदप्पतु गांव के निवासी मुरली और त्रिची जिले के मानापराई में चाय मास्टर विल्सन ने आॅनलाइन गेम रमी में चार लाख रुपये गंवाने के बाद, आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ अंबुमणि रामदास ने कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा आॅनलाइन रमी पर प्रतिबंध लगाने के सरकारी आदेश को खारिज करने के बाद, कुल 50 लोगों ने आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ें:– Amritpal : नए लुक में दिखा अमृतपाल
उन्होंने कहा कि आॅनलाइन रमी (Online Games) में छह लाख रुपये गंवाने वाले रविचंद्रन की आत्महत्या पर दुख खत्म होने से पहले ही मुरली और विल्सन की आत्महत्या की चौंकाने वाली खबर आ गई है। रामदास ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आॅनलाइन रमी गेम पर प्रतिबंध लगाए बिना आत्महत्याओं को रोका नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आॅनलाइन रमी गेम के आदी लोग इससे बाहर नहीं आ सकते हैं। ऐसे में जो आॅनलाइन जुएबाजी को कौशल बताते हैं और आधारभूत अधिकार कहते हैं वह सभी मानवता के खिलाफ हैं। अंबुमणि ने कहा कि और पिछले साल एक अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा घोषित अध्यादेश को बदलने की मांग करने वाले विधेयक के बाद, 21 लोगों की मौत हो गई थी। अध्यादेश पिछले साल 19 अक्टूबर को राज्य विधानसभा में पास होने के बाद, राज्यपाल को उनकी सहमति के लिए भेजा गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।