बुलन्दशहर। (सच कहूँ न्यूज) एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, क्षेत्राधिकारी स्याना श्रीमती वंदना शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) श्रीमती पूर्णिमा सिंह द्वारा महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी पुलिसफोर्स के साथ नगर क्षेत्र में पडने वालें मुख्य चौराहों, मार्गों, बाजारों, मंदिरों एवं भीड-भाड वाले स्थानों जहाँ महिलाओं/बालिकाओं का आवागमन अधिक रहता है, पैदल मार्च किया गया। (Bulandshahr) जिससे महिलाएं/बालिकाएं सुरक्षा का भाव महसूस कर सकें तथा आमजन से अनुरोध किया गया कि नवरात्रि पर्व को आपसी सद्भाव, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।