कनाडा में चार बार सांसद रहे नीना ग्रेवाल के घर पर कब्जा था, कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने 48 घंटे में कब्जा छुड़वाया

पटियाला। (सच कहूँ न्यूज) कनाडा में चार बार सांसद रह चुकीं नीना ग्रेवाल के घर पर ढाई साल से चल रहे राजनीतिक नेता के अवैध कब्जे को पटियाला (Patiala) पुलिस ने 48 घंटे में छुड़वा दिया है। इसके बाद रविवार देर शाम पंजाब के अप्रवासी भारतीय मामले मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल यहां पहुंचे और नीना ग्रेवाल व परिजनों को इस मकान के कागजात सौंपे। इसी कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री ने कहा कि पंजाब प्रवासी भारतीयों की संपत्तियों की सुरक्षा सहित सभी मुद्दों और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए वचनबद्ध है।

यह भी पढ़ें:– Breaking News: अमृतपाल सिंह की लेटेस्ट सेल्फी आई सामने, जिसमें पप्पलप्रीत भी मौजूद

क्या है मामला

उन्होंने कहा कि यहां सेवक कॉलोनी में नीना ग्रेवाल (Neena Grewal) के पिता स्वर्गीय निहाल सिंह ढिल्लों के परिवार के पुश्तैनी मकान पर ढाई साल से अवैध कब्जा था, जिसे 48 घंटे के भीतर खाली करा लिया गया है। इसका कब्जा औपचारिक रूप से ढिल्लों की बेटी नीना ग्रेवाल और परिवार की बहू को सौंप दिया गया है। नीना ग्रेवाल को कनाडा (Canada) की पहली सिख महिला संसद सदस्य होने का सम्मान प्राप्त है और उनके पति गुरबंत सिंह ग्रेवाल को कनाडा की पहली सिख संसद सदस्य होने का सम्मान प्राप्त है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।