पूरी रात अतीक अहमद एनकाउंटर के डर से सौ नहीं पाया
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed Transfer) को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पुलिस का काफिला टीम अतीक अहमद को गुजरात से लेकर आ रहा है। और अब यह काफीला यूपी में प्रवेश कर चुका है। प्रयागराज में 28 मार्च को अतीक अहमद को अपहरण के मामले में कोर्ट में पेश किया जाना है।
एनकाउंटर का डर | Atiq Ahmed Transfer
अतीक अहमद को सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। अतीक के काफिले की लाइव ट्रैकिंग से बचने के लिए अतीक के साथ गए 40 कांस्टेबलों के फोन बंद कर दिए गए हैं। चार साल बाद जेल से छूटे अतीक अहमद को भी अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है। जब यूपी पुलिस अतीक को जेल ले जाने के लिए पहुंची तो उसने सड़क से हटने से इनकार कर दिया। बाद में उन्हें जेल से बाहर निकालकर पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया और फिर पुलिस ने रविवार शाम को गुजरात छोड़ दिया।
अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा | Atiq Ahmed Transfer
प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा में रहेंगे अतीक- प्रयागराज पहुंचने के बाद अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा। अतीक अहमद को जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। जेल में लगे सीसीटीवी से अतीक पर नजर रखी जाएगी। जेल में अतीक अहमद के लिए स्पेशल स्टाफ तैनात किया जाएगा। वे बॉडी वियर कैमरों से लैस होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय से अतीक पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी।
क्या है मामला | Atiq Ahmed Transfer
उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इसमें उमेश पाल के साथ मौजूद दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई। उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक के दो बेटों के खिलाफ नामांकन रिपोर्ट दाखिल की थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।