राहुल की सजा और सदस्यता रद्द होने से नहीं सरकार का कोई लेना-देना
झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। राहुल गांधी को दो साल की सजा और उनकी सांसद सदस्यता रद्द किए जाने पर सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने इसे कानून की अनुपालना बताया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार का न तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा से और न ही उनकी सदस्यता रद्द किए जाने से कोई लेना-देना नहीं है। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा रविवार को झज्जर (Jhajjar) गौशाला के वार्षिकोत्सव में यहां भाग लेने आए थे। यहां उन्होंने मीडिया द्वारा राहुल गांधी की सजा और सदस्यता जाने के बाद देशभर में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया।
यह भी पढ़ें:– सेना में अफसर बनेगी बेटियां, कॉलेज में होगी 8वीं की पढ़ाई
उन्होंने कहा कि यह कानून कांग्रेस के राज में ही बनाया गया था कि यदि किसी को सांसद को दो साल या फिर उससे ज्यादा की सजा होगी तो उसकी सदस्यता निरस्त हो जाएगी। अब जब कानून बना है तो उसकी पालना भी होगी। कांग्रेस राज में बनाए गए इस कानून की पालना ही अब हुई है। इसके लिए भाजपा सरकार को दोष देना एक तरह से बेमानी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून ने ही अपना काम किया है।
इस मौके पर उन्होंने हरियाणा सरकार की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की गोशालाओं के बजट को 40 करोड़ से बढ़ाकर साढ़े चार सौ करोड़ रूपए किया जाना स्वागत योग्य फैसला है। इस मौके पर उन्होंने झज्जर गोशाला के संचालकों को भी बंधाई दी और गाय के लिए दान देने के लिए आगे आए दानवीरों की भी तारीफ के पुल बांधे। इस मौके पर झज्जर गोशाला के प्रधान प्रमोद बंसल, पंडित नंद किशोर डावला, एडवोकेट पंकज शर्मा, केशव सिंगल, गुलशन शर्मा भी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।