आईटीएस कॉलेज मोहन नगर गाजियाबाद में हुआ “यंग टैलेंट हंट -2023″प्रतियोगिता ग्रैंड फिनाले का आयोजन
गाजियाबाद (सच कहूं / रविंद्र सिंह ) । मोहन नगर स्थित आईटीएस (Young Talent Hunt-2023) कॉलेज में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी ” यंग टैलेंट हंट -2023″ प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आयोजन संपन्न हुआ। फिनाले की शुरुआत सन 2013 से की गयी और प्रत्येक वर्ष लगातार आई टी एस मोहन नगर द्वारा इसका आयोजन किया जाता है।
फिनाले का शुभारंभ राजीव भदौरिया, मैनेजिंग पार्टनर , इबुलीएंट, ग्लोबल स्पीकर, मेंटर एंड एक्जीक्यूटिव कोच द्वारा विधिवत् दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में दिल्ली एन सी आर एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों ( लखनऊ, दिल्ली , बागपत , रोहतक, जयपुर, मेरठ, हापुड़ , इलाहाबाद, दादरी और बुलंदशहर ) के शिक्षण संस्थानों से 2000 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रथम राउंड में भाग लिया और 400 प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले फाइनल राउंड के लिए चुने गए और अंततः कई चयन प्रक्रिया के बाद 6 छात्रों को विजयी घोषित किया ।
ग्रैंड फिनाले मैं इनका हुआ चयन | Young Talent Hunt-2023
विशाल त्यागी (आई आई ई एम, हापुड़) को प्रथम स्थान, गगन सिंह( कालका इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड एडवांस्ड स्टडीज) को द्वितीय, कशिश( केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज) को तृतीय, मनिका कुमारी(कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन) को चतुर्थ, अंजुम ( आई टी एस मोहन नगर , गाजियाबाद) को पंचम एवं अर्पित गोयल ( आई आई एम टी) को छठा स्थान प्राप्त हुआ। ग्रैंड फिनाले मैं प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम एवं षष्ठम स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया साथ ही सर्टिफिकेशन ऑफ़ अप्रेसिएसन प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी उपस्थित ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित छात्रों को शुभ कामनाए प्रदान की, साथ ही सभी छात्रों एवं सहभागियों की टाइम मैनेजमेंट एवं सेल्फ मैनेजमेंट की प्रेरणा दी तथा आयोजन टीम के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर की और छात्रों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। निदेशक डॉ वी एन बाजपेई ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजक टीम सदस्यों का मनोबल बढ़ाया साथ ही विजेताओं को बधाई दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।