नई दिल्ली। ब्रिटेन से बड़ी खबर सामने आ रही है। (Britain Khalistan) ब्रिटिश संसद में भी भारतीय दूतावास पर हमले का मुद्दा गूंज रहा है। दरअसल, ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने शुक्रवार (25 मार्च) को हाउस आॅफ कॉमन्स में कहा था कि हम अभी भी इस देश में खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं, हम उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए क्या कर सकते हैं। गौरतलब हैं कि कुछ दिन पहले खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय दूतावास पर हमला किया था और तिरंगे को नीचे खींचने की कोशिश की थी. जिसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।