25 करोड़ की पहली किश्त का चेक भी प्रबंधन को सौंपा
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को डेरा सचखंड बल्लां में गुरु रविदास वाणी अध्ययन केन्द्र का शिलान्यास किया। उन्होंने अध्ययन केन्द्र के लिए 25 करोड़ रुपये की पहली किश्त का चेक भी प्रबंधन को सौंपा। केजरीवाल ने डेरा सचखंड बल्लां में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब की मान सरकार की योजनाएं गिनाई और पंजाब के माहौल में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब में सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार देने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति और भ्रष्टाचार करना नहीं आता है। हमने दिल्ली में 5 साल में शानदार स्कूल बनाए और अब पंजाब में भी अच्छे स्कूल बना दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:– कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चुक
उन्होंने कहा कि दिल्ली में वातानुकूलित अस्पताल बनाएं हैं, दवाएं और टेस्ट मुफ्त होते हैं। पंजाब में भी सरकारी अस्पतालों को अच्छा बनाया जाएगा। भगवंत मान सरकार ने अस्पतालों को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। पंजाब में एक साल में 550 मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए गए हैं।
इस अवसर पर सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता अच्छी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाएं, व्यापार और व्यापारी हैं। उन्होंने कहा कि हमें विश्व स्तर की शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने जो बाणी लिखी है, उसके अध्ययन के लिए यहां एक रिसर्च केन्द्र बनाया जाएगा और उस पर आने वाला सारा खर्च पंजाब सरकार वहन करेगी। सीएम मान ने कहा कि इससे पहले की सरकारों ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना में गबन किया। दवाइयों और यहां तक कि कफन तक का पैसा खा गए, लेकिन हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलव्धियों को भी गिनाया।
दोनों मुख्यमंत्रियों ने टेका माथा, लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविन्द केजरीवाल ने डेरा सचखंड बल्लाँ में माथा टेका और डेरा सचखंड बल्लाँ के प्रमुख संत निरंजन दास जी से आशीर्वाद लिया। भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि यह शिक्षा केंद्र श्री गुरु रविदास जी की वाणी संबंधी व्यापक अनुसंधान और अध्ययन करने के लिए मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र भक्ति लहर के अग्रणी श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को दुनिया के कोने-कोने में प्रचार करने में भी सहायक होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनको महान धार्मिक नेताओं की चरण छू प्राप्त इस पवित्र स्थान के दर्शन करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इस धरती ने हमेशा विश्व शांति, आपसी-भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश दिया है। भगवंत मान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलते हुए राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य क्षेत्रों को सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।