कैराना। (सच कहूँ न्यूज) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पंजीठ में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश हुई छात्राओं के मामले से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। (Kairana) एबीएसए ने विद्यालय में पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की। आरोपी शिक्षिका को नोटिस दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– रोहतक के मायना गाँव में चाकू मारकर युवक की हत्या
विगत गुरुवार रात्रि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पंजीठ में तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश हो गई थी। बेहोश छात्राओं को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। बेहोश हुई गांव जहानपुरा निवासी छात्रा आरजू व अनम के पिता मुबारिक ने विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका पर अपनी बेटियों को प्रताड़ित किये जाने के आरोप लगाए। मामले पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को एबीएसए सचिन रानी विद्यालय में पहुंची और पूरे मामले की जांच की।
उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के साथ ही विद्यालय में उपस्थित छात्राओं से बातचीत की। हालांकि, बेहोश हुई छात्राएं आज विद्यालय नही पहुंची थी। वही, आरोपी शिक्षिका को नोटिस दिए जाने की बात कही जा रही है। एबीएसए (ABSA) सचिन रानी ने बताया कि मामले पर संज्ञान लेकर वह शनिवार को विद्यालय में गई थी। वहां पर छात्राओं से बातचीत की गई। बेहोश हुई छात्राएं उन्हें विद्यालय में नही मिली है। वह आज अपने घर पर ही थी। इसके अलावा अनेकों बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल की गई। विद्यालय में तैनात शिक्षिका को नोटिस देकर जवाब देने को कहा जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।