गोकशी की सूचना पर पुलिस की छापेमार कार्यवाही, एक दबोचा

Rewari
फसल की खरीद को लेकर किसानों व पुलिस की नोक-झोक सांकेतिक फोटो

कैराना। गोकशी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आर्यपुरी देहात के एक मकान पर छापेमार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है।

कोतवाली पुलिस को शनिवार सुबह कस्बे के आर्यपुरी देहात में स्थित एक मकान में गोकशी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम ने इस्लाम नामक व्यक्ति के मकान पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने मकान के अंदर से भारी मात्रा में गोमांस व वध के उपकरण बरामद किये। इसके अलावा, पुलिस ने फरार होने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।

इसके बाद पशु चिकित्सक को बुलवाकर बरामद मांस का सैंपल लिया गया, जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। बाद में पुलिस ने बरामद गोमांस को मायापुर रोड पर स्थित बाल्मिकी तालाब के किनारे गड्ढा खुदवाकर दबा दिया। मौके से पकड़े गए आरोपी का नाम मुबारिक बताया गया है। वही, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले के सम्बंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।