देश-विदेश में विरोध के बाद नरम पड़ी भगवंत सरकार

Punjab government

चंडीगढ़। वारिस पंजाब संगठन (Waris Punjab De) के खिलाफ कार्रवाई के दौरान (Punjab government) सैकड़ों सिख युवकों की गिरफ्तारी के बाद देश-विदेश में हाहाकार को लेकर पंजाब सरकार (Bhagwant government) ने नरमी दिखानी शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि किसी भी बेगुनाह के साथ अन्याय नहीं होगा. जल्द ही 177 युवकों को रिहा कर दिया जाएगा।

अमृतपाल सिंह को अभी तक नहीं पकड़ पाई पंजाब पुलिस, जानें आईजीपी ने क्या कहा

हिरासत में लिये 207 में से 177 को छोड़ा जाएगा | punjab police

पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया कि खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh की गिरफ्तारी के लिए छेड़े गये अभियान के दौरान हिरासत में लिये गये 207 में से केवल 30 के खिलाफ कार्रवाई होगी जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाये गये हैं और अन्य 177 को वेरिफिकेशन और चेतावनी के बाद छोड़ दिया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), मुख्यालय, सुखचैन सिंह गिल ने आज शाम यहां प्रेसवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का (Punjab government) निर्देश है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 207 लोगों को हिरासत (Punjab government) में लिया गया, जिनमें 30 ऐसे हैं जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाये गये हैं, इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन अन्य 177 लोगों को वेरिफिकेशन और चेतावनी के बाद छोड़ दिया जाएगा। आईजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे प्रकरण पर पूरा अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने इस दौरान पंजाब में शांति और सद्भावना का माहौल बनाये रखने के लिए प्रदेशवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।