श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। उच्च शिक्षा को बेहतर और आसान बनाने के लिए यूजीसी पिछले साल से परीक्षा के जरिए देश के टॉप विश्व विद्यालयों में दाखिले ले रहा है। इसके तहत अकादमिक सत्र 2023-24 में भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी स्तर पर गत माह से जारी है।
यह भी पढ़ें:– शहीद भगतसिंह के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प
अब विद्यार्थी 30 मार्च 2023 तक सीयूईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सीयूईटी में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को आवेदन पत्र में सुधार का मौका दिया जाएगा। जबकि परीक्षा का आयोजन 21 मई को होना है। इस परीक्षा के अंतर्गत छात्रों को 12वीं के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, विश्व भारती विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख व लगभग 50 अन्य केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिल सकेगा।गौरतलब है कि सीयूईटी स्नातक फॉर्म के लिए एक अभ्यर्थी केवल एक ही फॉर्म भर सकेंगे। किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों को एक से अधिक फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी। इस परीक्षा के जरिए छात्र-छात्राओं को पचास से अधिक स्नातक कोर्स के लिए वर्ष में महज तीन से चार हजार रुपए की फीस भरनी होगी।
सीयूईटी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में आरबीएसई, सीबीएसई, आईसीएसई के अलावा किसी भी राज्य बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास कर चुके अथवा इस साल 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्रा प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस परीक्षा में बारहवीं कक्षा के विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।
बता दें कि बारहवीं के बाद छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट जैसे कई अन्य कोर्सेज में अपना भविष्य बनाने का प्रयास करते हैं लेकिन सीयूईटी के जरिए विद्यार्थी इन प्रोफेशनल कोर्सेज के अतिरिक्त भी अनुसंधान व शिक्षा में भी अपना भविष्य संवार सकते हैं।
फैक्ट फाइल
आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की तिथि: 9 फरवरी से 30 मार्च
शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि: 30 मार्च
विवरण में सुधार: 1 से 3 अप्रेल
परीक्षा शहर की घोषणा: 30 अप्रैल
प्रवेश पत्र डाउनलोड करना: मई का दूसरा सप्ताह
परीक्षा की तिथि: 21 मई से
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सीयूईटी-2023 का आयोजन देश के प्रसिद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालयों की लगभग 1,50,000 से अधिक सीटों में दाखिले हेतु होना है। इच्छुक विद्यार्थी 30 मार्च तक आॅनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। परीक्षा सीबीटी मोड पर होगी जिसमें वतुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में मेरिट के आधार पर जेएनयू, डीयू, बीएचयू जैसे विश्वविद्यालयों में दाखिला सकेगा।
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।