उड़नदस्तों ने 22 विद्यार्थी नकल करते पकड़े और 6 पर्यवेक्षकों को हटाया
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बुधवार को यहां बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) भूगोल एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षाएं प्रदेशभर में सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्वक संचालित हुई। कुछ परीक्षा केन्द्रों पर नकल के मामले दर्ज किए गए। परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण 01 परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द की गई तथा परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण 06 कार्यभार मुक्त किए गए। सभी पर्यवेक्षकों के विरूद्ध शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अन्तर्गत आगामी कार्यवाही के लिए लिख दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी की समीक्षा बैठक
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उनके उड़नदस्ते द्वारा भिवानी के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा कुछ परीक्षा केन्द्रों पर गहनता से तलाशी के उपरान्त नकल के 07 मामले दर्ज किए, जिसमें परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., कुंगड़-1 पर 06 तथा रा.क.व.मा.वि., लोहारी जाटू-3 पर 01 केस पकड़ा।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते द्वारा लौहारू के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 03 मामला दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., जुई खुर्द-1(बी-1) पर कार्यरत पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह, टीजीटी, सामाजिक विज्ञान, रा.व.मा.वि. हेतमपूरा व परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., ढिगावा जाटन-1(बी-1) पर कार्यरत पर्यवेक्षक हेंमत कुमार, पीजीटी, भौतिक विज्ञान, रा.व.मा.वि.,खरखड़ी को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जीन्द, रोहतक व भिवानी जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की तथा नकल के 11 मामले दर्ज किए गए। जिला जीन्द के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि,खरक रामजी पर सामुहिक नकल करवाते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण बुधवार को संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी की भूगोल विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस केन्द्र पर कार्यरत पर्यवेक्षक रामरूप, प्रवक्ता, भूगोल, आर्य विद्या मन्दिर घिमाना एवं रमेश कुमार, टीजीटी, सामाजिक विज्ञान, रा.व.मा.वि., रामराये को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., महम-2 (बी-1) एवं महम-3 (बी-2) पर जांच के दौरान पाया गया कि परीक्षा केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गए। इस संदर्भ में मुख्य केन्द्र अधीक्षक से पूछताछ की गई परन्तु उन द्वारा सन्तोषजनक जवाब न देने व दोषियों के विरूद्ध अभी तक पुलिस कार्यवाही न करने के कारण उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु शिक्षा विभाग को लिखा।
उन्होंने आगे बताया कि प्रश्न पत्र उड़नदस्ता पानीपत द्वारा परीक्षा केन्द्र विद्या निकेतन व.मा.वि., ईसराना-4 (बी-1) पर 01 नकली परीक्षार्थी को असली परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा, इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने हेतु केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि विशेष उड़नदस्ता चरखी-दादरी द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि.,चांग रोड़ -01 पर कार्यरत पर्यवेक्षक रिम्पी, प्रवक्ता, रसायन एवं श्रीमती पूजा सैनी, प्रवक्ता हिन्दी, रा.क.व.मा.वि., कादमा को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।