नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 एफआईआर दर्ज की हैं। खबरों के मुताबिक, इन पोस्टरों पर लिखा था, ”मोदी हटा-देश बचाओ। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन (आपत्तिजनक) पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि इन पोस्टर्स का लिंक आम आदमी पार्टी से जुड़ा है। दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यालय से निकलते ही वैन को पुलिस ने रोक लिया, जहां से कई पोस्टर जब्त किए गए और कुछ को मौके पर ही गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्रिटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति के दुरुपयोग अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं भाजपा कार्यकर्ता ट्वीटर पर केजरीवाल हटाओं दिल्ली बचाओ के ट्वीट कर रहे हैं। पोस्टर मामले में गोपाल राय ने कहा, “‘पोस्टर लगाने पर एफआईआर दर्ज की है, क्या आपत्तिजनक पोस्टर है? ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का नारा आम आदमी पार्टी अगर दे रही है, तो दिक्कत क्या है?
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।