गांव हबीबवाला में शराब माफिया पर छापेमारी करने गई पंजाब पुलिस
फिरोजपुर (सच कहूँ/सतपाल थिंद)। सीमावर्ती गांव हबीबवाला में एक्साइज विभाग की टीम के साथ शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों और पुलिस में खींचतान भी हुई और महिलाओं ने पुलिस के हथियार छीनने की भी कोशिश की। पता चला है कि मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी के साथ छापेमारी करने गई थी, लेकिन जिस घर पर दबिश देनी थी, उन्होंने पुलिस को देखकर पहले ही घर अंदर से बंद कर लिया। पुलिस करीब आधा घंटा तक शराब तस्करों के घर के बाहर खड़े होकर इंतजार करती रही और इस दौरान शराब तस्करों और लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें:– पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की नई तस्वीर जारी की
इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर भी तेजधार हथियारों से वार किए और पुलिस व आबकारी टीम पर ईंट, पत्थर, डंडे बरसाए। जिसके बाद पुलिस वहां से खुद को सुरक्षित निकालने में सफल साबित हुई। एक्साइज इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर शराब के अड्डे पर पुलिस के साथ छापेमारी करने गए थे। वहां लोगों ने उन पर ईंटे, पत्थर, डंडे बरसाने शुरू कर दिए और तेजधार हथियारों से उनकी गाड़ी पर भी हमला किया। इस दौरान पुलिस की वर्दी फटी है, लेकिन पुलिस कर्मचारी ज्यादा होने के कारण सभी वहां से भाग निकलने में सफल हुए।
आबकारी टीम के साथ रेड करने गए एएसआई मलूक सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी करने गए थे। आरोपितों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और कहा कि जब तक सरपंच नहीं आएगा वह दरवाजा नहीं खोलेंगे और उन्होंने आधा घंटा तक पुलिस और आबकारी टीम को बाहर खड़े रखा। इस दौरान काफी हद तक तस्करों ने शराब बहा दी थी। जब दरवाजा खोला तो लोगों ने उन पर हमला कर दिया। थाना सदर प्रभारी रवि यादव ने बताया कि आबकारी टीम और पुलिस पर हमला होने की सूचना मिली है। पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।