अमृतपाल के चार समर्थक जालंधर से गिरफ्तार
जालंधर। पंजाब पुलिस ने रविवार को आपराधिक मामलों में वांछित वारिस पंजाब दे (डब्ल्यूपीडी) के कार्यकतार्ओं के विरुद्ध अपनी कार्रवाई जारी रखी और राज्य में शान्ति और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वाले कई व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया। सीआईए जालंधर के पुलिस दल ने वारिस पंजाब देह् के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चार समर्थकों को आज शाम जालंधर के गांव कुक्कड़ पिंड में उनके आवास से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान कुलदीप सिंह पुत्र रंजीत सिंह , मंगल सिंह पुत्र किशन सिंह , गुरमिंदर सिंह सभी निवासी कुक्कड़ पिंड और हिरदय पाल निवासी पंजाब एवेन्यू के तौर पर हुई है। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को सीआईए स्टाफ जालंधर में रखा गया है जबकि हिरदय पाल सिंह को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च
पंजाब में जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त वत्सला गुप्ता के मार्गदर्शन में यहां सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। मिलाप चौक से शुरू हुए फ्लैग मार्च दौरान पुलिस ने फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, दामोरिया ब्रिज, रेलवे रोड, जालंधर शहर रेलवे स्टेशन पर गहराई से जाँच की। सुश्री गुप्ता ने बताया कि शहर का माहौल पूरी तरह से शांत है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर बिल्कुल भी विश्वास न करें और जितना हो सके पुलिस का सहयोग करें। अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी जाती है कि उन्हें किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग थानों में और अलग-अलग समय पर शहर भर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। शहर भर में औचक चौकियां भी लगाई जा रही हैं और संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।