महा दाखिला अभियान के तहत जिले ने पूरे पंजाब में हासिल किया तीसरा स्थान
बरनाला। (सच कहूँ/मनोज शर्मा) पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलोंं में बच्चों की अधिक से अधिक रजिस्ट्रैशन व दाखिले के लिए दाखिला मुहिम का आगाज किया गया, जिसके तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विभिन्न माध्यमों से सरकारी स्कूलोंं में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं संबंधी जानकारी देते हुए अभिभावकों को अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– मालगाड़ी के 3 डिब्बे बेपटरी, रेल यातयात हुआ प्रभावित
जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी वसुंधरा कपिला के नेतृत्व में जिले के सरकारी स्कूलों में अधिक दाखिला करवाने वाले प्रिंसीपलों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि दाखिला मुहिम में जिले के सभी सरकारी स्कूलों के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ द्वारा अपने-अपने स्तर पर दाखिला बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
10 मार्च को शिक्षा विभाग के महा दाखिला अभियान के तहत बरनाला जिले ने पूरे पंजाब में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उप जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिले के शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। यह एक प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने प्रिंसीपलों को दाखिला मुहिम को और तेज करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके प्रिंसीपल संजय सिंगला, राजेश कुमार, जगतार सिंह, इकबाल कौर, गुरप्रीत कौर, हरीश बांसल, रुपिन्दर कौर, सीएचटी तलविन्द्र सिंह, सुखचैन सिंह, परमजीत कौर, शिंदरपाल कौर, एचटी बलविन्दर कौर को सम्मानित किया गया। डीईओ ने कहा कि इस मुहिम दौरान अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों व आंगनवाड़ी वर्करों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके जिला कोआर्डीनेटर कुलदीप सिंह भुल्लर, कीर्ति देव शर्मा, अनिल मित्तल सहित अन्य मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।