पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत निरंतर कर रही मानवता भलाई के कार्य
- गांव बीरोके कलां का सतनाम सिंह अपने परिवार सहित शैड के नीचे व्यत्तीत कर रहा था जिंदगी, अब मिला पक्का मकान
बुढलाडा। (सच कहूँ/संजीव तायल) पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु निरंतर मानवता भलाई के कार्यों में जुुटे हुए हैं। इसी कड़ी के तहत बुढ़लाडा की साध-संगत द्वारा आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार को पूरा घर बनाकर दिया गया है। उक्त परिवार एक शैड के नीचे अपने बच्चों के साथ जिंदगी गुजारने को मजबूर था।
यह भी पढ़ें:– धूमधाम से आयोजित हुई कैराना में नामचर्चा
जानकारी देते 85 मैंबर सूरज भान इन्सां व नरेश इन्सां ने बताया कि ब्लाक के गांव बीरोके कलां का सतनाम सिंह पुत्र बीरा सिंह अपने 3 बच्चों व पत्नी सहित शैड के नीचे जिन्दगी गुजार रहा था, जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी। इस संबंधी जब स्थानीय डेरा श्रद्धालुओं को पता चला तो उन्होंने आपसी विचार-विमर्श कर उक्त परिवार का पूरा घर बनाकर देने का बीड़ा उठाया। सेवादारों ने सेवा कार्यों में जुटते एक ही दिन में कमरा, रसोई, बाथरूम व चारदीवारी बनाकर दी। इस मौके ब्लाक प्रेमी सेवक प्रेम इन्सां, रामपाल इन्सां, बिट्टू तायल, रोहित इन्सां, मिस्त्री दीप, हैपी गुरने, ज्वाला सिंह, गुरचरन इन्सां, मिस्त्री काला, गोलू, गांवों के जिम्मेवार, गांवों-शहरों के प्रेमी सेवक, बहन रक्षा, संतोष इन्सां, नीलम, बिमला इन्सां व ब्लाक की साध-संगत द्वारा सेवा निभाई गई।
डेरा श्रद्धालुओं की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम: सरपंच
गांव के सरपंच गुरविन्द्र सिंह ने डेरा सच्चा सौदा की प्रशंसा करते कहा कि डेरा श्रद्धालुओं की सेवा बेमिसाल है। मेरे पास शब्द नहीं, जिनसे इन सेवादारों का धन्यवाद कर सकूं। धन्य हैं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, जिनके मार्गदर्शन पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा बहुत ही भावुक होते सतनाम सिंह ने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरा भी घर बनेगा। डेरा श्रद्धालु मेरे लिए फरिश्ता बनकर आए हैं, जिन्होंने कुछ ही घंटों में मुझे घर का मालिक बना दिया।