नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत में हर दिन पेट्रोलऔर डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) राज्य के स्वामित्व वाली तेल कंपनियों द्वारा जारी की जाती हैं। प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किया जाता है। पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर तय होती है। पिछले कुछ दिनों से वैश्विक बैंक संकट के कारण कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है।
आज डब्लूटीआई कच्चे तेल में 2.36 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है और यह 66.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड आॅयल की कीमत में भी 2.32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है और यह 72.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इस गिरावट के बाद भी रविवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
जानिए किन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम- दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्र में कई जगहों पर आज ईंधन की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। नोएडा में आज पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 38 पैसे के बाद 97.00 रुपये और 90.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में (Petrol Diesel Price) पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 33 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 97.18 रुपये और 90.05 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल 92 पैसे सस्ता और डीजल 67 पैसे सस्ता होकर 95.21 रुपये और 90.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 10 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 96.47 रुपये और 89.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। रांची में आज पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 17 पैसे महंगा होकर 99.84 रुपये और 94.65 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। Petrol Diesel Price
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।