मानसा जिले के गांव कोटली कलां में हुुई 6 वर्षीय बच्चे की हत्या का मामला
- पुलिस ने तीनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार
मानसा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) जिले के गांव कोटली कलां में 16 मार्च देर रात को 6 वर्षीय बच्चे की हुई हत्या संबंधी थाना सदर मानसा में दर्ज हुए मामले को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उपरोक्त जानकारी शनिवार को यहां प्रैस कॉन्फै्रंस दौरान एसएसपी मानसा डॉ. नानक सिंह ने दी।
एसएसपी ने बताया कि 16 मार्च को थाना सदर मानसा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कोटली कलां में एक 6 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई है। शिकायतकर्त्ता जसप्रीत सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी कोटली कलां के बयानों पर सेवक सिंह व अमृत सिंह पुत्र बलवीर सिंह (दोनों सगे भाई) व चन्नी पुत्र जंटा निवासी कोटली कलां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए बाल कृष्ण एसपी(डी) मानसा, संजीव गोयल डीएसपी मानसा के नेतृत्व में थानेदार प्रवीन कुमार मुख्य अधिकारी थाना सदर मानसा व इंस्पैक्टर जगदीश कुमार इंचार्ज सीआईए स्टाफ मानसा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी ढंग से जांच अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि जांच दौरान सेवक सिंह, अमृत सिंह व चन्नी निवासी कोटली कलां को वारदात में इस्तेमाल किए मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपनी प्रारंभिक जांच में माना कि उन्होंने 16 मार्च को 6 वर्षीय हरउदयवीर सिंह को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। अमृत सिंह ने अपनी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा (पिस्टल) अपने रिहायशी मकान से बरामद करवाया है। एसएसपी ने बताया कि अमृत सिंह का भाई सेवक सिंंह जो जसप्रीत सिंह के चाचा सतनाम सिंह के यहां मजूदरी करता था, सतनाम सिंह दी मौत हो चुकी है। सतनाम सिंह की लड़की की आयु 11-12 वर्ष है व सेवक सिंह सतनाम सिंह की लड़की के साथ अश्लील हरकतें करता था। इस बात का शिकायतकर्त्ता जसप्रीत सिंह का पता था। आरोपी इसके चलते जसप्रीत से रंजिश रखने लगा था और उसे खत्म करने कोशिश में था। इस कारण उसने रास्ते में हमला किया व जिस दौरान गोली उसके 6 वर्षीय लड़के हरउदयवीर सिंह को लग गई।
एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिमांड दौरान गहनता से पूछताछ कर मामले की जांच को और आगे बढ़ाया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।