नेपाल में 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंकलाइन बेंच प्रैस में जीता गोल्ड
- गांव कादरपुर में नोटों की मालाओं से हुआ स्वागत
गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा) भारत के अजब सिंह ने नेपाल की धरती पर गजब का खेल दिखाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। नेपाल में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गजब सिंह ने एक नहीं, बल्कि दो मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। शुक्रवार को स्वदेश वापसी पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों के काफिले में सवार होकर अजब सिंह अपने गांव कादरपुर पहुंचे तो उनका नोटों की मालाओं से स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें:– देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की मौत
हरियाणा जिला गुरुग्राम के गांव कादरपुर निवासी अजब सिंह पिछले करीब पांच साल से शरीर सौष्ठव की प्रतियोगिता के लिए तैयारियों में जुटा था। बेहतरीन तैयारियों के साथ वह नेपाल में वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंचा।अजब सिंह उर्फ अजबी कादरपुरिया ने वहां 105 किलोग्राम वर्ग में 2 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वह अब तक 167 मेडल जीत चुका है। गृह नगर लौटने पर शुक्रवार को अजब सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अजब सिंह ने सरकार से लगाई गुहार इस खेल को भी कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया जाए। हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हरियाणा के खिलाड़ी लगातार खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।