सिख सैनिकों को पहनना होगा बैलिस्टिक हेलमेट

Punjab-News

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सिख सैनिकों द्वारा बैलिस्टिक हेलमेट पहनने को लेकर उठे विवाद के बीच रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पटियाला से सांसद प्रणीत कौर के एक सवाल पर सफाई दी कि सभी जवानों को ये हेलमेट पहनने होंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में तैनात लड़ाकू विमानों के सभी पायलटों और जवानों को पूरे सुरक्षा उपकरण पहनने होंगे।

क्या है मामला

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी धार्मिक पहचान को बनाए रखते हुए सिख सैनिक कपड़े के पैच पर बुलेट प्रूफ हेलमेट पहन रहे हैं। इसके अलावा सशस्त्र रेजीमेंट के टैंक क्रू ने भी पेड कम्युनिकेशन हेड गियर पहना है। दरअसल, सांसद प्रणीत कौर ने सवाल पूछा था कि क्या केंद्र सरकार सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पहनना अनिवार्य करने जा रही है।

इस पर मंत्री भट्ट ने कहा कि आज के दौर में सैनिकों को युद्ध के दौरान आने वाले सभी नए खतरों से बचने की जरूरत है। इसके तहत भारतीय जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ हेलमेट दिया जा रहा है। सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय ने 5 जनवरी को सिख सैनिकों के लिए 12,730 बैलिस्टिक हेलमेट खरीदने के लिए टेंडर जारी किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।