नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिर रहे हैं। कच्चा तेल डब्ल्यूटीआई वहीं ब्रेंट क्रूड आॅयल की कीमत में गिरावट आई है। इसी बीच भारत में फ्यूल सप्लाई करने वाली कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। कई शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है तो कई शहरों में तेल के दाम अब भी पहले जैसे ही हैं। देश के प्रमुख शहरों नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव हुआ है
- 18 मार्च को नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- लखनऊ में पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।
- पटना में पेट्रोल 58 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये और डीजल 54 पैसे सस्ता होकर 94.51 रुपये हो गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।